BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 अक्तूबर, 2003 को 06:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विहिप के वरिष्ठ नेता पुलिस हिरासत में

गिरिराज किशोर
गिरिराज किशोर को सभाएँ करने की कोशिश में गिरफ़्तार कर लिया गया

लखनऊ और अयोध्या में सभाएँ करने की कोशिश में विहिप के वरिष्ठ नेता आचार्य गिरिराज किशोर सहित अब तक कुल 18 हज़ार लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.

लखनऊ के ज़िला मजिस्ट्रेट नवनीत सहगल ने बीबीसी को बताया कि परिषद को लखनऊ में शोभा यात्रा या जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है.

पुलिस ने जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे परिषद के वरिष्ठ नेता गिरिराज किशोर को उनके 300 समर्थकों के साथ गिरफ़्तार कर लिया है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने गिरफ़्तारी को अनावश्यक बताया है.

अयोध्या में पुलिस ने विहिप के मुख्यालय कारसेवक पुरम और रामसेवक पुरम के अंदर घुसकर वहाँ से लगभग चार सौ लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.

समझा जाता है कि पुलिस वहाँ विहिप के सर्वोच्च नेता अशोक सिंघल को खोजने के लिए घुसी थी.

पुलिस महानिरीक्षक जीवन राय का कहना है कि अयोध्या अब तक लगभग ढाई हज़ार लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है और ये सभी लोग बाहर से आए थे.

गिरफ़्तारियाँ

विहिप के कार्यकर्ता
परिषद कार्यकर्ता मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन चलाते रहते हैं

इस बीच पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक सुरेश तिवारी को 100 अन्य लोगों के साथ गिरफ़्तार कर लिया है.

वे शहर के एक अन्य हिस्से में जुलूस निकाल रहे थे.

इस बीच विश्व हिंदू परिषद सूत्रों ने बताया है कि परिषद नेता अशोक सिंघल अयोध्या पहुँच गए हैं.

विश्व हिंदू परिषद 17 अक्तूबर को अयोध्या में विवादित परिसर के पास अदालत की रोक के बावजूद रैली करना चाहती है.

इस बीच पूरे उत्तर प्रदेश में परिषद के 18 हज़ार कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>