|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विहिप के वरिष्ठ नेता पुलिस हिरासत में
लखनऊ और अयोध्या में सभाएँ करने की कोशिश में विहिप के वरिष्ठ नेता आचार्य गिरिराज किशोर सहित अब तक कुल 18 हज़ार लोग गिरफ़्तार किए गए हैं. लखनऊ के ज़िला मजिस्ट्रेट नवनीत सहगल ने बीबीसी को बताया कि परिषद को लखनऊ में शोभा यात्रा या जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है. पुलिस ने जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे परिषद के वरिष्ठ नेता गिरिराज किशोर को उनके 300 समर्थकों के साथ गिरफ़्तार कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने गिरफ़्तारी को अनावश्यक बताया है. अयोध्या में पुलिस ने विहिप के मुख्यालय कारसेवक पुरम और रामसेवक पुरम के अंदर घुसकर वहाँ से लगभग चार सौ लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. समझा जाता है कि पुलिस वहाँ विहिप के सर्वोच्च नेता अशोक सिंघल को खोजने के लिए घुसी थी. पुलिस महानिरीक्षक जीवन राय का कहना है कि अयोध्या अब तक लगभग ढाई हज़ार लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है और ये सभी लोग बाहर से आए थे. गिरफ़्तारियाँ
इस बीच पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक सुरेश तिवारी को 100 अन्य लोगों के साथ गिरफ़्तार कर लिया है. वे शहर के एक अन्य हिस्से में जुलूस निकाल रहे थे. इस बीच विश्व हिंदू परिषद सूत्रों ने बताया है कि परिषद नेता अशोक सिंघल अयोध्या पहुँच गए हैं. विश्व हिंदू परिषद 17 अक्तूबर को अयोध्या में विवादित परिसर के पास अदालत की रोक के बावजूद रैली करना चाहती है. इस बीच पूरे उत्तर प्रदेश में परिषद के 18 हज़ार कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||