BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 31 मार्च, 2009 को 12:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़्रांस ने दी जी-20 से हटने की धमकी
जी-20
जी-20 लंदन में आयोजित होना है
फ़्रांस ने धमकी दी है कि अगर वित्तीय नियमन को लेकर उसकी माँगे नहीं मानी जाती तो वो इस हफ़्ते होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा.

ये बात फ़्रांसीसी वित्त मंत्री ने बीबीसी से बातचीत में कही. जी-20 सम्मेलन दो अप्रैल को लंदन में हो रहा है.

वित्त मंत्री ने कार्यक्रम हार्ड टॉक के दौरान कहा कि राष्ट्रपति सार्कोज़ी ऐसे किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे जिसमें उन्हें ये नहीं लगता कि इसे लागू नहीं किया जा सकता.

वित्तीय नियमन जी-20 का एक बड़ा मुद्दा है. फ़्रांस की माँग है कि वैश्विक वित्तीय नियामक होना चाहिए जबकि अमरीका और ब्रिटेन इसका विरोध कर रहे हैं.

अगर फ़्रांस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेता है तो ये अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा और ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन के लिए बड़ा झटका होगा.

दोनों देशों के नेताओं ने कहा है कि विश्व की आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में उन्हें जी-20 से काफ़ी उम्मीदे हैं.

गॉर्डन ब्राउन ने कहा है," लंदन में नेताओं को मिलकर वैश्विक अर्थव्यवस्था में भरोसे रूपी ऑक्सिज़न भरनी होगी और लोगों को भविष्य के लिए उम्मीद की किरण दिखानी होगी."

वित्तीय नियमन के अलावा दूसरे पहलुओं को लेकर भी विश्व के बड़े नेताओं के बीच मतभेद उभरने लगे हैं. यूरीपय देश चाहते हैं कि इस साल और अगले साल किसी भी बड़े खर्च की घोषणा न की जाए.

बराक ओबामा भी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लंदन आ रहे हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद ये उनकी पहली यूरोपीय यात्रा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जनरल मोटर्स के सीईओ हटाए गए
30 मार्च, 2009 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>