BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 जनवरी, 2009 को 12:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंसान और मछली का शांतिपूर्ण सहअस्तित्व
जॉर्ज बुश
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अपने लंबे कार्यकाल में कई बातों के लिए याद रखे जाएँगे.

चाहे वह सद्दाम का पतन हो या अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में अमरीकी सेनाओं का प्रवेश. या फिर भारत-अमरीका परमाणु समझौता ही क्यों न हो.

लेकिन एक बात और है जिसने उन्हें इतिहास में अमर कर दिया है और वह यह कि शायद ही अमरीका या किसी भी अन्य देश के राष्ट्राध्यक्ष की कई टिप्पणियाँ इतनी 'अबूझ' हों या चर्चा का विषय बनी हों.

इन्हीं टिप्पणियों ने बुशिज़्म या बुशवाद जैसे प्रयोग को जन्म दिया.

कुछ लोग तो यह भी मानते हैं कि ये बातें उनके सिर के ऊपर से निकल गईं. अब जैसे मिसाल के तौर पर उनका यह कहना कि 'इंसान और मछली शांतिपूर्ण सहअस्तित्व में रह सकते हैं'.

या फिर यह कि 'युद्ध एक ख़तरनाक जगह है'.

या फिर बुश का यह बयान कि 'मेरे कामकाज का एक सबसे मुश्किल पहलू है इराक़ को आतंक के ख़िलाफ़ युद्ध से जोड़ना'.

लेकिन इनका असली आनंद तभी लिया जा सकता है जब यह टिप्पणियाँ उनकी अपनी ज़बान में पढ़ी या सुनी जाएँ.

तो लीजिए पढ़िए भी और वीडियो भी देखिए

बुश बुश पर जूते फेंके
इराक़ पहुँचे अमरीकी राष्ट्रपति बुश पर एक इराक़ी पत्रकार ने जूते फेंके.
जेना बुश और हेनरी हेगरबुश के घर शादी...
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की बेटी जेना बुश का विवाह हो रहा है.
बुश ज़ैदी के जूते नष्ट हुए
बग़दाद में अमरीकी राष्ट्रपति बुश पर फेंके गए जूते नष्ट कर दिए गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
बुश ने किए समझौते पर हस्ताक्षर
08 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
'भारत के साथ खड़ा है अमरीका'
29 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>