BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 दिसंबर, 2008 को 05:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बड़े परमाणु या जैविक हमले की संभावना'
परमाणु धमाका
आयोग की रिपोर्ट में पाकिस्तान का ज़िक्र है
अमरीकी संसद यानी कांग्रेस के एक आयोग ने कहा है कि अगले पाँच साल में किसी बड़े शहर पर परमाणु या फिर जैविक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए हमला हो सकता है.

ग्यारह सितंबर 2001 को अमरीका पर हुए हमलों के बाद सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार और आतंकवाद के रोकथाम के लिए आयोग का गठन किया गया था.

इस आयोग ने ऐसे हमले की संभावना जताई है और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा से अनुरोध किया है कि वे ख़तरा कम करने के बारे में निर्णायक कार्रवाई करें.

'रास्ते पाकिस्तान से गुज़रते हैं'

बीबीसी संवाददाता जोनाथन बील का कहना है कि रिपोर्ट के अनुसार अमरीका की सुरक्षा का दायरा घट रहा है, बढ़ नहीं रहा. रिपोर्ट में कहा गया है - "अमरीका और बाक़ी की दुनिया को ख़तरा असफल हुए देशों से है. ये ख़तरा परमाणु और जैविक हथियारों की तस्करी और हथियारों के बारे में जानकारी के फैलाव से भी है."

 यदि आप आतंकवाद का नक्शा बनाए और सामूहिक विनाश के हथियार की बात करें तो सभी रास्ते पाकिस्तान से होकर गुज़रते नज़र आएँगे.अमरीका और बाक़ी की दुनिया को ख़तरा असफल हुए देशों से है. ये ख़तरा परमाणु और जैविक हथियारों की तस्करी और हथियारों के बारे में जानकारी के फैलाव से भी है
आयोग की रिपोर्ट

इस आयोग की रिपोर्ट में पाकिस्तान को ऐसा देश बताया गया है जिसके बारे में ख़ासी चिंता है. रिपोर्ट में कहा गया है - "यदि आप आतंकवाद का नक्शा बनाए और सामूहिक विनाश के हथियार की बात करें तो सभी रास्ते पाकिस्तान से होकर गुज़रते नज़र आएँगे."

रिपोर्ट के अनुसार - "सबसे ज़्यादा ख़तरा जैविक हथियारों से है. अमरीका को इस बात की चिंता नहीं होनी चाहिए कि आतंकवादी जीव वैज्ञानिक बन जाएँगे, बल्कि इस बात की ज़्यादा चिंता होनी चाहिए कि जीव वैज्ञानिक आतंकवादी बन जाएँगे."

इस रिपोर्ट को बनाने में शामिल एर पूर्व डेमोक्रेट सीनेटर बॉब ग्रेहम का कहना था, "ये ख़तरा इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि अमरीका के दुश्मन बहुत तेज़ी से सामूहिक विनाश के हथियारों तक पहुँचने का काम कर रहे हैं. समय अमरीका के साथ नहीं है और अमरीका को और तेज़ी से कदम उठाने की ज़रूरत हैं."

इस आयोग की सिफ़ारिश है कि ख़ुफ़िया एजेंसियों के बीच तालमेल बेहतर बनाने और जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बराक ओबामा को एक वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त करना चाहिए ताकि परमाणु और जैविक हथियारों का ख़तरा टाला जा सके.

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला9/11 हमले के बाद!
न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद लोगों ने टेलीफ़ोन पर क्या कहा...
9/11 के पाँच साल
11 सितंबर को हुए हमले के पाँच साल पूरे हो गए हैं. हमारी विशेष पेशकश.
राजनैतिक इस्लाम
11 सितंबर की घटना के बाद 'राजनैतिक इस्लाम' का उदय एक बड़ी घटना.
मोहम्मद अता'हमलावरों' का वीडियो
ग्यारह सितंबर के 'हमलावरों' का एक नया वीडियो जारी हुआ है. देखिए.
दहली मुंबईहमलों के बाद का मंज़र
हमलों के बाद मुंबई का मंज़र.
मुंबईजल उठा ताज
मुंबई में चरमपंथियों के हमले में ताज होटल को भी ज़बर्दस्त नुकसान पहुंचा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'देश को अपना जीवन दे दिया'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'इराक़ में भी इतना डर नहीं लगा था'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>