|
वित्तीय पैकेज पर सहमति बनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी बैंकों को वित्तीय संकट से उबारने के लिए बने 700 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज पर राजनीतिक सहमति बन गई है. अब इस प्रस्ताव को मंज़ूरी के लिए अमरीकी संसद में सोमवार को पेश किया जाएगा. बुश प्रशासन के साथ क़रीब एक हफ़्ते तक चले बातचीत के बाद इस पैकेज को रिपब्लिक और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टी के नेताओं का समर्थन मिला है. अमरीकी बैंक इस समय भारी संकट के दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि ग्राहक लिए गए कर्ज़ों की अदायगी नहीं कर पा रहे हैं. इस पैकेज की मदद से बैंकों को नकदी बनाए रखने में मदद मिलेगी. अमरीका के राष्ट्र्पति जॉर्ज बुश ने नेताओं से इस विधेयक को समर्थन देन की अपील की है. रिपब्लिक पार्टी के कुछ नेताओं ने बैकों को वित्तीय संकट से उबारने के लिए अमरीकी सरकार की इस बड़ी सहायता राशि को लेकर अपना विरोध दर्ज किया था. काफ़ी बहस के बाद इस आर्थिक पैकेज का स्वरुप तैयार हो पाया है. सदन की स्पीकर नैन्सी पलोसी ने कहा कि वॉल स्ट्रीट में जारी अव्यवस्था का दौर समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा है कि इससे बचत, पेंशन और नौक़रियाँ सुरक्षित रहेगी. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जिस मसौदे पर मौटे तौर पर सहमति हुई है जिसमें ये प्रावधान शामिल है कि जिन कंपनियों को मदद दी जाएगी उनके टॉप अधिकारियों के वेतन पर सीमा तय की जाएगी. ये डेमोक्रेटिक पार्टी का सुझाव था. वहीं रिपब्लिकन पार्टी के आग्रह पर ये भी शामिल किया गया है कि बीमा का प्रावधान लाया जाए. यदि इस योजना को अमरीकी संसद से मंजूरी मिल जाती है तो वित्तीय संकट से उबारने के लिए वर्ष 1930 के आर्थिक मंदी के बाद सरकार की तरफ़ किया गया यह सबसे बड़ा प्रयास होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें आर्थिक पैकेज पर बातचीत में प्रगति28 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना बहस स्थगित करने पर मतभेद उभरे24 सितंबर, 2008 | कारोबार आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेस में विरोध 24 सितंबर, 2008 | कारोबार आर्थिक पैकेज में देर न करें: पॉलसन23 सितंबर, 2008 | कारोबार 'मॉर्गन स्टेनली कुछ हिस्सेदारी बेचेगा'22 सितंबर, 2008 | कारोबार वित्तीय बाज़ारों में अनिश्चितता का दौर22 सितंबर, 2008 | कारोबार दो बड़े बैंको ने किए अहम बदलाव 22 सितंबर, 2008 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||