|
अमरीका-पोलैंड ने किया मिसाइल समझौता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विवादास्पद मिसाइल सुरक्षा प्रणाणी को पोलैंड की जमीन पर लगाने के लिए अमरीका और पोलैंड ने एक समझौते पर दस्तख़त किए हैं. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस इन दिनों पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ की यात्रा पर हैं. इस समझौते के लिए पिछले 18 महीने से बातचीत चल रही थी. इस समझौते से रूस नाराज़ है, उसने चेतावनी दी है कि यह ठिकाना परमाणु युद्ध का निशाना बन सकता है. उधर अमरीका का कहना है कि यह मिसाइल रक्षा प्रणाली अमरीका और यूरोप के अधिकतर हिस्से को मध्य-पूर्व के ईरान जैसे देशों के किसी मिसाइल हमले से बचाएगी. समझौते पर अमरीका और पोलैंड के विदेश मंत्रियों ने दस्तख़त किए. समझौते को अभी पोलैंड की संसद से मंजूरी मिलनी बाकी है. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनॉल्ड टस्क ने कहा कि समझौता दोस्ताना है. यह अमरीका और पोलैंड को और अधिक सुरक्षित बनाएगा. अमरीकी विदेश मंत्री ने समझौते को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि यह नैटो की मदद करेगा. उन्होंने कहा कि पोलैंड और अमरीका ने 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए समझौता किया है. वॉरसॉ स्थित राष्ट्रपति भवन में समझौते पर दस्तख़त करने के लिए आयोजित समारोह में राइस ने कहा कि मिसाइल प्रणाली सुरक्षात्मक है और किसी के ख़िलाफ़ नहीं है. अमरीका पोलैंड के बाल्टिक सागर के पास एक पुराने सैनिक इलाक़े में 10 इंटरसेप्टर मिसाइल तैनात करना चाहता है, जो नैटो को लंबी दूरी की मिसाइलों के संभावित हमले से बचाएगा. कोंडोलीज़ा राइस के साथ चल रहे बीबीसी संवाददाता के अनुसार जॉर्जिया संकट के बाद समझौते में तेजी आई. अमरीका और पोलैंड दोनों ने कहा है कि उनका समझौता रूस के ख़िलाफ़ नहीं है लेकिन समझौते से रूस नाराज़ जरूर हो गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें होश में आए तो देखा बदल गया है पोलैंड03 जून, 2007 | पहला पन्ना यूरोप के मुक्त सीमा क्षेत्र का विस्तार21 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना रूस ने हमले रोकने की घोषणा की12 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'रूस आक्रामक कार्रवाई से बाज आए'15 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'दुनिया को रूसी कार्रवाई स्वीकार्य नहीं'16 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||