BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 अगस्त, 2008 को 09:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रूस ने हमले रोकने की घोषणा की
दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि हमले के लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं
रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवदेव ने जॉर्जिया के ख़िलाफ़ जारी हमलों को रोकने की घोषणा की है.

रूसी राष्ट्रपति ने यह फ़ैसला ऐसे समय किया जबकि फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी मॉस्को पहुँचे हैं, उनकी मॉस्को यात्रा का उद्देश्य युद्धविराम कराने के प्रयास करना था.

मेदवेदेव के दफ़्तर से जारी बयान में कहा गया है कि "सैनिक कार्रवाई का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है."

मेदवेदेव ने कहा, "मैंने कार्रवाई रोकने का फ़ैसला क्योंकि दोषियों को दंडित किया जा चुका है, उन्हें भारी नुक़सान उठाना पड़ा है, उनकी सेना पूरी तरह बिखर गई है."

 मैंने कार्रवाई रोकने का फ़ैसला क्योंकि दोषियों को दंडित किया जा चुका है, उन्हें भारी नुक़सान उठाना पड़ा है, उनकी सेना पूरी तरह बिखर गई है
दिमित्री मेदवेदेव

रूसी राष्ट्रपति ने कहा, "भविष्य में हम दक्षिणी ओसेतिया में जॉर्जिया की किसी तरह की सैनिक हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर भविष्य में कोई आक्रामक कार्रवाई होती है तो उसे कुचलने के लिए तैयारी पूरी रहनी चाहिए."

उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दक्षिण ओसेतिया में शांति सैनिकों की व्यवस्था को बहाल करने के बाद सैनिक कार्रवाई रोकने का फ़ैसला किया गया है.

बातचीत नहीं

सैनिक कार्रवाई रोकने के बावजूद जॉर्जिया के नेतृत्व की आलोचना करने में मेदवदेव ने कोई कसर नहीं छोड़ी है और ऐसा नहीं लगता कि निकट भविष्य में रूस और जॉर्जिया के बीच कोई बातचीत होने वाली है.

रूसी राष्ट्रपति की इस घोषणा से ठीक पहले रूसी लड़ाकू विमानों ने एक बार फिर गोरी नगर पर हमला किया था और ज़ोरदार बमबारी की थी.

प्रत्यक्षदर्शियो ने बीबीसी को बताया कि एक बम एक अस्पताल पर भी गिरा था जिसकी वजह से अनेक लोग हताहत हुए हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक पत्रकार ने बताया कि गोरी शहर में उनकी गाड़ी के सामने कई बम फटे और उनके साथी फोटोग्राफ़र ने अनेक हताहत लोगों को सड़क पर अफ़रा-तफ़री की हालत में देखा.

बीबीसी के संवाददाता ग्रैबिएल गेटहाउस ने गोरी के नज़दीक स्थित एक शहर से ख़बर दी थी कि लगातार तोप के गोलों की आवाज़ सुनाई दे रही है.

ये धमाके रूसी राष्ट्रपति की ताज़ा घोषणा से कुछ देर पहले तक जारी रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
युद्ध रोकने की कोशिशें नाकाम
10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>