|
रूस ने हमले रोकने की घोषणा की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवदेव ने जॉर्जिया के ख़िलाफ़ जारी हमलों को रोकने की घोषणा की है. रूसी राष्ट्रपति ने यह फ़ैसला ऐसे समय किया जबकि फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी मॉस्को पहुँचे हैं, उनकी मॉस्को यात्रा का उद्देश्य युद्धविराम कराने के प्रयास करना था. मेदवेदेव के दफ़्तर से जारी बयान में कहा गया है कि "सैनिक कार्रवाई का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है." मेदवेदेव ने कहा, "मैंने कार्रवाई रोकने का फ़ैसला क्योंकि दोषियों को दंडित किया जा चुका है, उन्हें भारी नुक़सान उठाना पड़ा है, उनकी सेना पूरी तरह बिखर गई है." रूसी राष्ट्रपति ने कहा, "भविष्य में हम दक्षिणी ओसेतिया में जॉर्जिया की किसी तरह की सैनिक हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर भविष्य में कोई आक्रामक कार्रवाई होती है तो उसे कुचलने के लिए तैयारी पूरी रहनी चाहिए." उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दक्षिण ओसेतिया में शांति सैनिकों की व्यवस्था को बहाल करने के बाद सैनिक कार्रवाई रोकने का फ़ैसला किया गया है. बातचीत नहीं सैनिक कार्रवाई रोकने के बावजूद जॉर्जिया के नेतृत्व की आलोचना करने में मेदवदेव ने कोई कसर नहीं छोड़ी है और ऐसा नहीं लगता कि निकट भविष्य में रूस और जॉर्जिया के बीच कोई बातचीत होने वाली है. रूसी राष्ट्रपति की इस घोषणा से ठीक पहले रूसी लड़ाकू विमानों ने एक बार फिर गोरी नगर पर हमला किया था और ज़ोरदार बमबारी की थी. प्रत्यक्षदर्शियो ने बीबीसी को बताया कि एक बम एक अस्पताल पर भी गिरा था जिसकी वजह से अनेक लोग हताहत हुए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक पत्रकार ने बताया कि गोरी शहर में उनकी गाड़ी के सामने कई बम फटे और उनके साथी फोटोग्राफ़र ने अनेक हताहत लोगों को सड़क पर अफ़रा-तफ़री की हालत में देखा. बीबीसी के संवाददाता ग्रैबिएल गेटहाउस ने गोरी के नज़दीक स्थित एक शहर से ख़बर दी थी कि लगातार तोप के गोलों की आवाज़ सुनाई दे रही है. ये धमाके रूसी राष्ट्रपति की ताज़ा घोषणा से कुछ देर पहले तक जारी रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें युद्ध रोकने की कोशिशें नाकाम10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना जॉर्जिया संकट पर सुरक्षा परिषद की बैठक बेनतीजा10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना जॉर्जिया की सेनाएँ ओसेतिया से पीछे हटीं10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना जॉर्जिया ने संघर्षविराम की पेशकश की10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस-जॉर्जिया संघर्ष से जुड़े अहम सवाल09 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||