BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 अगस्त, 2008 को 14:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमले में 16 चीनी पुलिसकर्मियों की मौत
चीनी पुलिस
चीन का शिनजियांग प्रांत मुस्लिम बहुल इलाक़ा है
चीन के शिनजियांग प्रांत में पुलिस का कहना है कि एक बॉर्डर पोस्ट पर हुए हमले में 16 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

चीन की समाचार एजेंसी शिनहुआ के मुताबिक दो हमलावर पोस्ट के नज़दीक एक कूड़े से भरे ट्रक में आए और ग्रेनेड से हमला किया और फिर चाकूओं से पुलिसवालों को गोद डाला.

चार दिनों के बाद चीन में ओलंपिक खेल शुरु होने वाले हैं.

शिनहुआ के मुताबिक दोनों हमलावरों को काशगर शहर के नज़दीक एक छापे के दौरान पकड़ लिया गया है.

काशगर चीन की राजधानी बीजिंग से चार हज़ार किलोमीटर दूर है जिसका बॉर्डर ताजिकिस्तान से सटा हुआ है.

शिनहुआ का कहना है कि यह हमला तब किया गया जब पुलिसकर्मी मैदान में कसरत कर रहे थे.

14 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मियों की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई.

 ओलंपिक स्थलों के आसपास सुरक्षा को बढ़ाने पर चीन ने ख़ासा ज़ोर दिया है, इस कारण बीजिंग किसी भी तरह के ख़तरों से निबटने के लिए पहले से तैयार है
बीजिंग खेल आयोजन समिति के प्रवक्ता

ख़बर है कि एक हमलावर ज़ख्मी हो गया है.

चीन के उत्तरी-पश्चिम में स्थित शिनजियांग प्रांत मुस्लिम बहुल इलाका है जहाँ पर वीगुर समुदाय के लोग रहते हैं. दशकों से वीगुर अलगाववादी चीनी शासन के ख़िलाफ़ अभियान छेड़े हुए हैं.

सुरक्षा

मानवाधिकार समूहों का आरोप है कि वीगुर समुदाय के अधिकारों का चीन दमन कर रहा है.

चीन में बीबीसी के संवाददाता डैनियल ग्रीफ़िथ्स का कहना है कि चीन शिनजियांग प्रांत के मुसलमानों से आतंकवादी हमले के ख़तरे की बात कहता रहा है लेकिन इसे वह साक्ष्य देकर कभी साबित नहीं कर पाया.

बीजिंग खेल आयोजन समिति के एक प्रवक्ता ने शिनहुआ को बताया कि उन्हें विश्वास है कि ओलंपिक खेलों के दौरान खिलाड़ी और दर्शक दोनों ही सुरक्षित रहेंगे.

शिनहुआ के मुताबिक सुन विडे का कहना था, "ओलंपिक स्थलों के आसपास सुरक्षा को बढ़ाने पर चीन ने ख़ासा ज़ोर दिया है, इस कारण बीजिंग किसी भी तरह के ख़तरों से निबटने के लिए पहले से तैयार है."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुरक्षा घेरे में एवरेस्ट की चोटी
24 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>