|
हमले में 16 चीनी पुलिसकर्मियों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के शिनजियांग प्रांत में पुलिस का कहना है कि एक बॉर्डर पोस्ट पर हुए हमले में 16 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. चीन की समाचार एजेंसी शिनहुआ के मुताबिक दो हमलावर पोस्ट के नज़दीक एक कूड़े से भरे ट्रक में आए और ग्रेनेड से हमला किया और फिर चाकूओं से पुलिसवालों को गोद डाला. चार दिनों के बाद चीन में ओलंपिक खेल शुरु होने वाले हैं. शिनहुआ के मुताबिक दोनों हमलावरों को काशगर शहर के नज़दीक एक छापे के दौरान पकड़ लिया गया है. काशगर चीन की राजधानी बीजिंग से चार हज़ार किलोमीटर दूर है जिसका बॉर्डर ताजिकिस्तान से सटा हुआ है. शिनहुआ का कहना है कि यह हमला तब किया गया जब पुलिसकर्मी मैदान में कसरत कर रहे थे. 14 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मियों की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई. ख़बर है कि एक हमलावर ज़ख्मी हो गया है. चीन के उत्तरी-पश्चिम में स्थित शिनजियांग प्रांत मुस्लिम बहुल इलाका है जहाँ पर वीगुर समुदाय के लोग रहते हैं. दशकों से वीगुर अलगाववादी चीनी शासन के ख़िलाफ़ अभियान छेड़े हुए हैं. सुरक्षा मानवाधिकार समूहों का आरोप है कि वीगुर समुदाय के अधिकारों का चीन दमन कर रहा है. चीन में बीबीसी के संवाददाता डैनियल ग्रीफ़िथ्स का कहना है कि चीन शिनजियांग प्रांत के मुसलमानों से आतंकवादी हमले के ख़तरे की बात कहता रहा है लेकिन इसे वह साक्ष्य देकर कभी साबित नहीं कर पाया. बीजिंग खेल आयोजन समिति के एक प्रवक्ता ने शिनहुआ को बताया कि उन्हें विश्वास है कि ओलंपिक खेलों के दौरान खिलाड़ी और दर्शक दोनों ही सुरक्षित रहेंगे. शिनहुआ के मुताबिक सुन विडे का कहना था, "ओलंपिक स्थलों के आसपास सुरक्षा को बढ़ाने पर चीन ने ख़ासा ज़ोर दिया है, इस कारण बीजिंग किसी भी तरह के ख़तरों से निबटने के लिए पहले से तैयार है." | इससे जुड़ी ख़बरें ओलंपिक में बेबसाइटें खोलना मुश्किल30 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना 'ओलंपिक के आयोजन के साथ मानवाधिकार स्थिति बिगड़ी'29 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना चीनी अधिकारियों से मिलेंगे दलाई लामा01 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ख़्वाहिश ओलंपिक के दिन शादी रचाने की24 जून, 2008 | पहला पन्ना सुरक्षा घेरे में एवरेस्ट की चोटी24 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना चीन में कुत्ते के माँस पर लगी रोक11 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||