BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ख़्वाहिश ओलंपिक के दिन शादी रचाने की
एक चीनी जोड़ा
आओयीं यानी ओलंपिक खेल नाम रखने का प्रचलन सबसे पहले 1992 में शुरू हुआ था
चीन में हज़ारों की संख्या में जोड़े ओलंपिक का जश्न कुछ अलग अंदाज़ में मनाने के लिए आठ अगस्त को शादी रचाने की योजना बना रहे हैं.

बीजिंग में आठ अगस्त को खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक खेलों की शुरुआत होनी है.

सरकारी मीडिया के अनुसार इस दिन शादी का पंजीकरण कराने वाले जोड़ों की फेहरिस्त हर दिन लंबी होती जा रही है.

चीनी मान्यताओं में आठ का अंक शुभ माना जाता है. ख़ासकर वर्ष 2008 के आठवें महीने की आठवीं तारीख बेहद शुभ मानी जा रही है.

आओयीं का प्रचलन

इससे पूर्व, चीन में अपने बच्चों का नाम आओयीं रखने का प्रचलन ज़ोरों पर रहा. चीनी भाषा में आओयीं का मतलब ओलंपिक होता है.

आओयीं की लोकप्रियता को ओलंपिक को मिल रहे भारी समर्थन के रूप में देखा जा रहा है.

आओयीं यानी ओलंपिक खेल नाम रखने का प्रचलन सबसे पहले 1992 में शुरू हुआ था, जब चीन ने वर्ष 2000 के ओलंपिक खेलों की मेज़बानी के लिए दावा पेश किया था.

तब 680 लोगों का नाम आओयीं रखा गया था.

इसके बाद 2002 में 553 बच्चों के नाम आओयीं रखा गया. इस वर्ष चीन को वर्ष 2008 की ओलंपिक खेलों की मेज़बानी मिली थी.

शुक्रवार को आठ अगस्त को शादी रचाने की इच्छा रखने वाले एक जोड़े का आवेदन स्वीकार किया गया.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार आठ अगस्त को शादी रचाने के इच्छुक क़रीब 1000 जोड़े बीजिंग में घंटों कतार में खड़े रहे.

अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में करीब 9000 जोड़े इस ख़ास दिन विवाह रचाने के लिए आवेदन करेंगे. अधिकारियों का कहना है कि वे सभी आवेदकों को मेरेज़ लाइसेंस देंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
ल्हासा से गुज़री ओलंपिक मशाल
21 जून, 2008 | खेल की दुनिया
ओलंपिक मशाल बीजिंग पहुँची
31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
बीजिंग ओलंपिक पर प्रदूषण के बादल
17 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
तैयारी में मानवाधिकारों से खेल
11 जून, 2007 | खेल की दुनिया
ओलंपिक की मशाल एवरेस्ट पर
03 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>