|
परमाणु समझौते को आईएईए की मंज़ूरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यानी आईएईए ने भारत-अमरीका परमाणु समझौते को मंज़ूरी दे दी है. वियना में आईएईए के 35 सदस्यीय बोर्ड ने एक बैठक में इस समझौते को मंज़ूरी दे दी. परमाणु समझौते को लागू करने की दिशा में आईएईए की मंज़ूरी आवश्यक थी. आईएईए की मंज़ूरी के बाद भारत को अब 45 सदस्यीय परमाणु सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) से सहमति लेनी होगी. ताकि भारत परमाणु ईंधन के व्यापार में शामिल हो सके. इसके बाद भारत-अमरीका परमाणु समझौते को अमरीकी संसद के अनुमोदन की ज़रूरत होगी. भारत पर यह दबाव बना हुआ है कि वह नवंबर में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले इस समझौते को अमरीकी संसद तक पहुँचा दे और उसकी मंज़ूरी ले ले. परमाणु समझौता हाल ही में भारत सरकार को इसी परमाणु समझौते को लेकर संसद में विश्वास मत प्रस्ताव रखना पड़ा. क्योंकि सरकार को बाहर से समर्थन दे रही वामपंथी पार्टियों ने परमाणु समझौते के मुद्दे पर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. लेकिन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया. भारत का तर्क है कि देश की बढ़ती ऊर्जा ज़रूरतों के लिए परमाणु समझौता आवश्यक है. बैठक के दौरान आईएईए के प्रमुख मोहम्मद अल बरादेई ने कहा कि भारत के परमाणु ऊर्जा संस्थानों के सुरक्षा मानदंड एजेंसी के अनुकूल हैं. उन्होंने कहा, "इससे भारत की ज़रूरतें भी पूरी हो रही हैं और साथ ही आईएईए की वैधानिक ज़रूरतों का भी ध्यान रखा गया है." इस समझौते के बाद आईएईए के पर्यवेक्षक भारतीय असैनिक परमाणु ठिकानों की निगरानी करेंगे ताकि परमाणु ईंधन सैनिक कार्यों के लिए इस्तेमाल ना हो. अमरीका के साथ हुए समझौते के तहत भारत परमाणु ईंधन और तकनीक के अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाएगा. लेकिन इसका इस्तेमाल उसे असैनिक या नागरिक कार्यों में ही करना होगा. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि अब आईएईए के साथ समझौते के बाद भारत के मौजूदा 22 परमाणु ठिकानों में से 14 आईएईए की निगरानी के दायरे में आ जाएँगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अप्रसार क्षेत्र में क़रार बड़ी सफलता'31 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना आईएईए के सामने भारत ने पक्ष रखा18 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'सामरिक कार्यक्रम पर समझौता नहीं'26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस समझौता सितंबर तक पहुँच जाए:अमरीका24 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना बुश ने मनमोहन सिंह से फ़ोन पर बात की24 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना भारत ने आईएईए को मसौदा सौंपा09 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||