BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 अगस्त, 2008 को 18:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईएईए की मंज़ूरी ऐतिहासिक: मनमोहन
आईएईए
आईएईए के बोर्ड की बैठक में मिली मंज़ूरी
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत-अमरीका परमाणु समझौते पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यानी आईएईए की मंज़ूरी को ऐतिहासिक क़रार दिया है.

अमरीका ने इस समझौते पर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई है.

कोलंबो में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सम्मेलन में हिस्सा लेने गए मनमोहन सिंह ने कहा, "मैं यह सुन कर काफी खुश हूँ कि आईएईए के निदेशक मंडल ने भारत के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए निगरानी समझौते को सर्वसहमति से स्वीकार कर लिया है."

उनका कहना था, "यह असैनिक परमाणु क्षेत्र में हमारे विदेशी मित्रों के साथ सहयोग की बहाली के लिए महत्वपूर्ण है."

 यह असैनिक परमाणु क्षेत्र में हमारे विदेशी मित्रों के साथ सहयोग की बहाली के लिए महत्वपूर्ण है
मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह ने कहा, "निरंतर विकास और ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण इस्तेमाल अहम भूमिका अदा करेगा."

उन्होंने असैनिक परमाणु रिएक्टरों की निगरानी से जुड़े समझौते को मंज़ूरी दिलाने के लिए आईएईए के महानिदेशक अल बरादेई का विशेष तौर पर ज़िक्र करते हुए कहा उन्होंने इस इसमें अहम भूमिका निभाई.

अमरीका की प्रतिक्रिया

भारत में अमरीका के राजदूत डेविड मलफ़ोर्ड ने निगरानी समझौते की मंज़ूरी को भारत-अमरीका असैनिक परमाणु सहयोग समझौते के अमल की दिशा में महत्वपूर्ण क़दम बताया है.

उन्होंने कहा कि अब अमरीका परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) के देशों से भारत को परमाणु व्यापार में विशेष छूट दिलाने और अमरीकी कॉंग्रेस से असैनिक परमाणु समझौते को मंज़ूरी दिलाने की दिशा में विशेष प्रयास करेगा.

 हम हम सभी देशों से संपर्क कर रहे हैं. कोशिश है कि बिना शर्त भारत को अंतरराष्ट्रीय परमाणु व्यापार करने वाले देशों की बिरादरी में जगह मिल जाए
अनिल काकोदकर

आईएईए में भारत की ओर से समझौते के पक्ष में पैरवी कर रहे परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अनिल काकोदकर ने कहा कि अब अगला लक्ष्य एनएसजी से समझौते को मंज़ूरी दिलाना है.

उनका कहना था, "हम हम सभी देशों से संपर्क कर रहे हैं. कोशिश है कि बिना शर्त भारत को अंतरराष्ट्रीय परमाणु व्यापार करने वाले देशों की बिरादरी में जगह मिल जाए."

भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर दस्तख़त नहीं किए हैं, इसलिए एनएसजी के साथ उसे विशेष अनुमति लेने की ज़रुरत है.

अनिल काकोदकरसामरिक कार्यक्रम
अनिल काकोदकर का कहना है कि सामरिक कार्यक्रम पर समझौता नहीं हो सकता.
जॉर्ज बुश और मनमोहन सिंहपरमाणु करार का सफ़र
तारीख़ों के आईने में भारत-अमरीका असैन्य परमाणु समझौता...
इससे जुड़ी ख़बरें
आईएईए के सामने भारत ने पक्ष रखा
18 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'सामरिक कार्यक्रम पर समझौता नहीं'
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत ने आईएईए को मसौदा सौंपा
09 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>