|
ईरान में 29 लोगों को फांसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के सरकारी टीवी चैनल के अनुसार राजधानी तेहरान में 29 लोगों को फांसी पर लटका दिया गया है ईरान के सरकारी टीवी चैनल 'आईआरआईबी' ने अपनी वेबसाइट में छापा है कि फांसी पर लटकाए गए लोग क़त्ल, बलात्कार, हथियारबंद लूट-पाट और नशे का कारोबार करने के अपराधी थे. इन सभी लोगों को रविवार की सुबह तेहरान के इविन जेल में फांसी दी गई. 'आईआरआईबी' की खबर के अनुसार ईरान के सुप्रीम कोर्ट से सज़ा सुनाए जाने के बाद इन सारे लोगों को फांसी दी गई. रिपोर्ट में छापे गए बयान में लिखा है, कुल 29 मादक पदार्थों के तस्करों और कुख्यात डकैतों को रविवार को सुबह इविन जेल में फांसी दी गई है. ये अपराधी हज़ारों किलोग्राम नशीले पदार्थ ईरान की सरहद से अंदर और बाहर लेकर गए थे. मानवाधिकार संगठन 'एमनेस्टी इंटरनेशनल' के अनुसार पिछले साल भी ईरान ने 317 लोगों को फांसी की सज़ा दी थी. 'एमनेस्टी इंटरनेशनल' के मुताबिक़ फांसी दिए जाने वालों की ये संख्या पूरी दुनिया में चीन के बाद सबसे ज़्यादा है. फांसी दिए जाने को लेकर मानवाधिकार संगठन ईरान की कई बार आलोचना कर चुके हैं. मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि ईरान में बड़ी तादाद में फांसी दी जाती है. लेकिन ईरान का कहना है कि फांसियाँ काफी लंबी क़ानूनी प्रक्रिया के बाद दी जाती है और अपराध रोकने में ये एक कारगर हथियार है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'जल्दी संभल जाए ईरान, वही बेहतर'25 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना अमरीका ने ईरान पर और प्रतिबंध लगाए08 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना 'शादी करो वरना नौकरी गई'11 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||