|
चांगिराई की स्पष्ट जीत-अमरीका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की एक दूत ने कहा है कि ज़िम्बाब्वे में पिछले महीने हुए राष्ट्रपति के चुनाव में रॉबर्ट मुगाबे के प्रतिद्वंद्वी मॉर्गन चांगिराई की स्पष्ट जीत हुई है. जेंदाई फ़्रेज़र ने ज़िम्बाब्वे के पड़ोसी देशों की यात्रा शुरु करने से पहले दक्षिण अफ़्रीका में यह बात कही. वे ज़िम्बाब्वे पर यह दबाव बनाने जा रहे हैं कि वह इस नतीजे को स्वीकार करे. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे अब तक घोषित नहीं किए गए हैं. मॉर्गन चांगिराई दावा करते रहे हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत हुई है लेकिन सत्तारूढ़ मुगाबे की पार्टी का कहना है कि किसी भी उम्मीदवार को आवश्यक 50 प्रतिशत मत नहीं मिले हैं और दोबारा चुनाव की ज़रुरत है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि राष्ट्रपति के दोबारा चुनावों के पहले उनके समर्थकों पर हमले हुए हैं. हालांकि सरकार की ओर से इससे इनकार किया गया है. इससे पहले एंगलिकन चर्च ने ज़िम्बाब्वे में हिंसा रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की ज़रुरत बताई थी. ज़िम्बाब्वे में स्वतंत्र पर्यवेक्षकों का कहना है कि चांगिराई ने 49 प्रतिशत मत हासिल किए हैं जो जीत के लिए आवश्यक मतों से कुछ कम हैं लेकिन यह मुगाबे को मिले मतों से अधिक हैं. हालांकि विपक्षी दल मूवमेंट फॉर डेमोक्रेटिक चेंज का कहना है कि उसके नेता को 50.3 प्रतिशत मत मिले हैं और उन्हें विजयी घोषित किया जाना चाहिए. इस बीच यह सुझाव आया है कि राष्ट्रीय सरकार से इस अवरोध को दूर किया जा सकता है. लेकिन अमरीकी दूत जेंदाई फ़्रेज़र ने इस सुझाव के प्रति अपनी असहमति ज़ाहिर की है. उनका कहना था, "मॉर्गन चांगिराई की स्पष्ट जीत हुई है और इन परिस्थितियों में राष्ट्रीय सरकार की कोई ज़रुरत नहीं है." दक्षिण अफ़्रीका के अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस के नेता जैकब ज़ूमा ने कहा है कि दोनों नेताओं को इस बारे में बात करनी चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ज़िम्बाब्वे में ख़तरनाक संकट है'20 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में कुछ सीटों पर फिर मतगणना19 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना मुगाबे सरकार चाहती है पुनर्मतगणना06 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना विपक्ष ने लगाए मुगाबे पर गंभीर आरोप05 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 28 साल बाद हारी मुगाबे की पार्टी02 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में चुनाव: मुगाबे को चुनौती29 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||