BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 मार्च, 2008 को 16:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हरीरी की हत्या आपराधिक तंत्र ने की'
रफ़ीक़ हरीरी
रफ़ीक़ हरीरी की हत्या के मामले में शक की सूई सीरिया की ओर भी घूमी थी
संयुक्त राष्ट्र की एक जाँच एजेंसी के अनुसार कुछ प्रमाण इस ओर इशारा करते हैं कि लेबनानी प्रधानमंत्री रफ़ीक़ हरीरी की हत्या के पीछे एक आपराधिक तंत्र का हाथ था.

इस मामले में किसी संदिग्ध व्यक्ति का नाम तो नहीं लिया गया है लेकिन जाँचकर्ताओं का कहना है कि एक हरीरी तंत्र ने इस हत्या से कुछ दिन पहले से रफ़ीक़ हरीरी की गतिविधियों पर नज़र रखी थी.

पूर्व प्रधानमंत्री और 22 अन्य लोगों की बेरुत में 2005 में एक व्यापक कार बम विस्फोट में मौत हो गई थी.

संयुक्त राष्ट्र की कुछ पिछली जाँचों से संकेत मिले थे कि इस मामले में सीरियाई और लेबनानी ख़ुफ़िया बलों की कुछ भूमिका थी. हालाँकि सीरिया ने इससे इनकार किया था.

जाँच आयोग का निष्कर्ष

कनाडा के पूर्व अभियोक्ता डेनियल बेलमेयर की अध्यक्षता वाले संयुक्त राष्ट्र के इस जाँच आयोग ने मामले की दसवीं रिपोर्ट में कहा कि अब वह इस बात की पुष्टि कर सकता है कि उपलब्ध सुबूतों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि कुछ व्यक्तियों के एक समूह ने इस काम को अंजाम दिया.

आयोग ने यह भी कहा कि यह तंत्र कुछ अन्य प्रमुख लेबनानी नेताओं पर हमलों का भी ज़िम्मेदार है और रफ़ीक हरीरी की हत्या के बाद भी इस तंत्र का कम से कम कुछ हिस्सा सक्रिय रहा है.

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में बीबीसी संवाददाता मैथ्यू प्राइस के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि रफ़ीक़ हरीरी की जान लेने वाले बमधारक की शिनाख़्त के मामले में प्रगति हुई है.

उन्होंने बताया कि आयोग इस जाँच के तहत फ़ॉरेन्सिक और डीएनए की जानकारी का इस्तेमाल कर रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
हरीरी की बरसी पर प्रदर्शन और तनाव
14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>