|
'दोनों पक्षों को रियायतें देनी होगीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य पूर्व के दौरे पर गए अमरीका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी ने कहा है कि इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच शांति कायम करने के लिए दोनों पक्षों की तरफ़ से रियायतों की ज़रूरत होगी. उन्होंने कहा कि फ़लस्तीनी राष्ट्र बनना चाहिए लेकिन इसराइल पर होने वाले रॉकेट हमले शांति में बाधा डाल रहे हैं. डिक चेनी ने फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री से पश्चिमी तट के शहर रमल्ला में मुलाक़ात के बाद ये बातें कहीं. अमरीकी उपराष्ट्रपति मध्य पूर्व के दौरे पर हैं. इस मध्य पूर्व दौरे का मकसद शांति प्रक्रिया को दोबारा शुरू करना है लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि दोनों तरफ़ के लोग इसे लेकर सशंकित हैं. इस बीच फ़लस्तीनी गुटों फ़तह और हमास के बीच सीधी बातचीत शुरू करने के लिए सहमति हो गई है. इसराइल को समर्थन डिक चेनी ने कहा है कि वो उस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं जब स्वतंत्र, लोकतांत्रिक और शांत फ़लस्तीनी राष्ट्र बनेगा. लेकिन इसके लिए बहुत कोशिश करनी होगी और दोनों पक्षों को रियायतें देनी होंगी जो तकलीफ़देह हो सकता है. लेकिन उपराष्ट्रपति ने सुरक्षा के मुद्दे पर इसराइल का पक्ष लिया है. उन्होंने कहा है कि अमरीका कभी भी इसराइल पर कोई ऐसा क़दम उठाने का दवाब नहीं डालेगा जिससे सुरक्षा पर असर पड़े. डिक चेनी इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट से भी मिले थे. उनके साथ एक संयुक्त पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए डिक चेनी ने कहा था कि इसराइल की सुरक्षा को अमरीका का समर्थन 'अडिग' है. फ़लस्तीनी इला़के से पहले डिक चेनी इराक़, अफ़ग़ानिस्तान और सउदी अरब का दौरा कर चुके हैं और अमरीका लौटने से पहले वे तुर्की भी जाएँगे. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने उम्मीद जताई है कि जनवरी में पद छोड़ने से पहले कोई शांति समझौता हो जाएगा. एक मत सर्वेक्षण के मुताबिक ज़्यादातर लोगों को शक है कि इस शांति वार्ता से जल्द ही कोई नतीजा निकलेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सुरक्षा: चेनी ने किया इसराइल का समर्थन23 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर इसराइल के हवाई हमले13 मार्च, 2008 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी फिर वार्ता शुरु करें: राइस04 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा हमले के बाद इसराइल के विकल्प?03 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर हमले, 52 फ़लस्तीनी मारे गए01 मार्च, 2008 | पहला पन्ना हज़ारों गज़ा निवासी मिस्र में घुसे23 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना शांति के मुद्दे पर बातचीत शुरू14 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||