BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 मार्च, 2008 को 20:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पासपोर्ट फ़ाइलों में ताकझाँक की जाँच
बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन
ओबामा और हिलेरी क्लिंटन दोनों डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार हैं
अमरीकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि राष्ट्रपति पद के तीनों प्रमुख उम्मीदवारों के पासपोर्ट दस्तावेज़ों को नियमों का उल्लंघन करके अनुचित ढंग से देखा गया.

मंत्रालय का कहना है कि एक कर्मचारी ने रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा की पासपोर्ट फ़ाइलों में ताकझांक की.

विदेश विभाग के प्रवक्ता श्याँ मैक्कॉर्मक ने कहा है कि एक प्रशिक्षु ने पिछले साल दूसरे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की फ़ाइलें देखी थीं.

कंप्यूटर फ़ाइलों की सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किए जाने की ख़बरें सार्वजनिक हो जाने के बाद अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने दोनों डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों से व्यक्तिगत रुप से माफ़ी माँगी है.

विदेश मंत्रालय के अनुसार कोंडोलीज़ा राइस ने बराक ओबामा से फ़ोन पर बात की है और कहा है कि यदि उनके पासपोर्ट फ़ाइलों को किसी ने देखा होता तो उन्हें भी परेशानी होती.

विदेश मंत्री राइस ने कहा है कि इस मामले की जाँच की जा रही है.

इस बीच ख़बरें आई हैं कि अनुंबध पर काम कर रहे दो कर्मचारियों की सेवाएँ समाप्त कर दी गई हैं और तीसरे के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.

उल्लंघन

अमरीकी पासपोर्ट फ़ाइलों में बहुत सी व्यक्तिगत जानकारियाँ होती हैं.

इसमें उम्र, जन्म का स्थान और व्यक्तिगत विदेश यात्राओं का विवरण होता है.

मैक्केन
मैक्केन ने मामले की जाँच की माँग की है

इसमें सोशल सेक्यूरिटी नंबर का भी ज़िक्र होता है जिसका उपयोग कई व्यक्तिगत जानकारियाँ हासिल करने के लिए किया जा सकता है.

विदेश मंत्रालय ने जो विवरण जारी किए हैं उसके अनुसार बराक ओबामा की फ़ाइलें नौ जनवरी, 21 फ़रवरी और 14 मार्च को देखी गईं.

जबकि हिलेरी क्लिंटन के कार्यालय ने कहा है कि विदेश मंत्री ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी पासपोर्ट फ़ाइल 2007 में अनुचित रुप से देखी गईं थीं.

अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में रिपोर्टरों को बताया था.

जाँच की माँग

बराक ओबामा के प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि हो सकता है सरकार व्यक्तिगत जानकारियों का उपयोग राजनीतिक फ़ायदे के लिए कर रही हो.

प्रवक्ता बिल बर्टन ने 'सुरक्षा और निजता के नियमों का बड़े उल्लंघन' की निंदा करते हुए इस मामले की पूरी जाँच करने की मांग की है.

जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने कहा है कि पासपोर्ट की गोपनीयता का जो उल्लंघन हुआ है उसके लिए माफ़ी माँगी जानी चाहिए और इस मामले की पूरी जाँच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा है कि भविष्य के लिए एहतियाती क़दम उठाए जाने चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
ओबामा की तस्वीर को लेकर विवाद
26 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>