BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 31 जनवरी, 2008 को 08:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुत्ते ने वज़न घटा कर जीता पुरस्कार
10 किलोग्राम वज़न कम करने वाला 'ऑस्कर'
फ़िटनेस प्रतियोगिता जीतने वाला 'ऑस्कर'
लोगों में अब अपनी फ़िटनेस के साथ-साथ अपने जानवरों को भी फ़िट देखने की जागरूकता बढ़ती जा रही है.

ब्रिटेन में हुई जानवरों की एक फ़िटनेस प्रतियोगिता में 'ऑस्कर' नाम के कुत्ते ने 10 किलोग्राम वज़न कम करके पहला स्थान हासिल किया है.

प्रतियोगिता के पहले 'ऑस्कर' का वज़न 48 किलोग्राम हुआ करता था.

लेब्रडो नस्ल के 'ऑस्कर' को अपना वज़न घटाने के लिए काफी कुर्बानियां देनीं पड़ीं.

'ऑस्कर' दक्षिणी लंकाशायर के हैमिल्टन में रहने वाले क्रिचर परिवार का हिस्सा है.

इस प्रतियोगिता के दौरान उसे लगातार सौ दिनों तक डायटिंग पर रखा गया और काफी वर्जिश भी करवाई गई.

बदल गई सेहत

आम तौर पर लेब्रडो नस्ल के कुत्तों का डीलडौल बेहद थुलथुला और चर्बी वाला होता है, जिसकी वजह से उसकी खाल झुर्रियों के साथ लटक हुई होती है, जो हमेशा सुस्त नज़र आता है.

लेकिन 'ऑस्कर' अपना वज़न कम करके बेहद स्लिम, फुर्तीला और खूबसूरत हो गया है.

लेब्रडो नस्ल का कुत्ता 'ऑस्कर'
पालतू जानवरों की फ़िटनेस प्रतियोगिता जीतने वाला 'ऑस्कर'

दस साल के 'ऑस्कर' को भुने हुए चिकन और चर्बी बढ़ाने वाले खाने से दूर रखा गया और उसे खाने में उबला हुआ खाना और पानी दिया गया.

क्रिचर परिवार के मुताबिक पहले 'ऑस्कर' की कमर पर इतनी चर्बी जमा हो गई थी कि वो अपने वज़न की वजह से ठीक से चल नहीं पाता था.

क्रिचर परिवार 'ऑस्कर' को रोज़ाना सुबह-शाम लंबी चहलकदमी करवाता था और हर पंद्रह दिनों में उसका वज़न नापा जाता था.

लूसी क्रिचर का कहना है, "डाइट सेशन के शुरू में जब 'ऑस्कर' को
चर्बी रहित खाना दिया जाता था तो वो मायूस आंखों से हमारी तरफ़ देखता था, जैसे कह रहा हो - क्या मुझे ये खाना होगा ? लेकिन धीरे-धीरे वो इस खाने का आदी हो गया."

इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान का पुरस्कार संयुक्त रूप से नॉटिंगघम के दस साल के 'पॉपी' और गिलिंघम के तेरह साल के 'स्कूबी' को हासिल हुआ.

गुड फ्राइडे नाम की बिल्ली
2007 की प्रतियोगिता जीतने वाली बिल्ली 'गुड फ्राइडे'

'पॉपी' ने तकरीबन साढ़े पांच किलोग्राम जबकि, 'स्कूबी' ने ढाई किलो वज़न कम किया था.

तीसरा स्थान लिवरपूल की 'जॉर्ज' नाम की एक बिल्ली को मिला जिसने तकरीबन डेढ़ किलो वज़न कम किया था.

ब्रिटेन की एक संस्था हर साल पालतू जानवरों की ये प्रतियोगिता आयोजित करवाती है.

पिछले साल भी इस प्रतियोगिता में सात पालतू जानवरों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
कुत्ते को मार डाला गिलहरियों ने
02 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
कुत्ते का नसीब बदला...
30 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>