|
कुत्ते ने वज़न घटा कर जीता पुरस्कार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोगों में अब अपनी फ़िटनेस के साथ-साथ अपने जानवरों को भी फ़िट देखने की जागरूकता बढ़ती जा रही है. ब्रिटेन में हुई जानवरों की एक फ़िटनेस प्रतियोगिता में 'ऑस्कर' नाम के कुत्ते ने 10 किलोग्राम वज़न कम करके पहला स्थान हासिल किया है. प्रतियोगिता के पहले 'ऑस्कर' का वज़न 48 किलोग्राम हुआ करता था. लेब्रडो नस्ल के 'ऑस्कर' को अपना वज़न घटाने के लिए काफी कुर्बानियां देनीं पड़ीं. 'ऑस्कर' दक्षिणी लंकाशायर के हैमिल्टन में रहने वाले क्रिचर परिवार का हिस्सा है. इस प्रतियोगिता के दौरान उसे लगातार सौ दिनों तक डायटिंग पर रखा गया और काफी वर्जिश भी करवाई गई. बदल गई सेहत आम तौर पर लेब्रडो नस्ल के कुत्तों का डीलडौल बेहद थुलथुला और चर्बी वाला होता है, जिसकी वजह से उसकी खाल झुर्रियों के साथ लटक हुई होती है, जो हमेशा सुस्त नज़र आता है. लेकिन 'ऑस्कर' अपना वज़न कम करके बेहद स्लिम, फुर्तीला और खूबसूरत हो गया है.
दस साल के 'ऑस्कर' को भुने हुए चिकन और चर्बी बढ़ाने वाले खाने से दूर रखा गया और उसे खाने में उबला हुआ खाना और पानी दिया गया. क्रिचर परिवार के मुताबिक पहले 'ऑस्कर' की कमर पर इतनी चर्बी जमा हो गई थी कि वो अपने वज़न की वजह से ठीक से चल नहीं पाता था. क्रिचर परिवार 'ऑस्कर' को रोज़ाना सुबह-शाम लंबी चहलकदमी करवाता था और हर पंद्रह दिनों में उसका वज़न नापा जाता था. लूसी क्रिचर का कहना है, "डाइट सेशन के शुरू में जब 'ऑस्कर' को इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान का पुरस्कार संयुक्त रूप से नॉटिंगघम के दस साल के 'पॉपी' और गिलिंघम के तेरह साल के 'स्कूबी' को हासिल हुआ.
'पॉपी' ने तकरीबन साढ़े पांच किलोग्राम जबकि, 'स्कूबी' ने ढाई किलो वज़न कम किया था. तीसरा स्थान लिवरपूल की 'जॉर्ज' नाम की एक बिल्ली को मिला जिसने तकरीबन डेढ़ किलो वज़न कम किया था. ब्रिटेन की एक संस्था हर साल पालतू जानवरों की ये प्रतियोगिता आयोजित करवाती है. पिछले साल भी इस प्रतियोगिता में सात पालतू जानवरों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में पचास हज़ार कुत्ते मारने का आदेश01 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना पाँच टांगों वाली बिल्ली का ऑपरेशन27 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना कुत्ते को मार डाला गिलहरियों ने02 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना चीन में कुत्तों संबंधी नए नियमों का विरोध11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना कुत्ते का नसीब बदला...30 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||