|
पाँच टांगों वाली बिल्ली का ऑपरेशन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में पाँच पैरों वाली एक बिल्ली का ऑपरेशन कर उसकी दो टांगे हटाई जाएंगी. ये बिल्ली पेंसिलवेनिया प्रांत के एक परिवार को सड़क पर मिली थी. इस परिवार ने बिल्ली को स्थानीय पशु संरक्षण केंद्र में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इसका नाम 'बेबी गर्ल' रख दिया. 'बेबी गर्ल' की पांचवी टांग उसकी पिछली बांई टांग से जुड़ी हुई है. ये अतिरिक्त टांग कुछ इस तरह से निकली है कि डॉक्टरों को मजबूरन उसकी पिछली बाईं टांग भी काटनी पड़ेगी. डॉक्टरों का कहना है कि बाईं टांग काटने से उसे कोई ख़ास दिक्कत नहीं होगी. इस अतिरिक्त टांग की वजह से 'बेबी गर्ल' को ज़मीन पर घिसट कर चलना पड़ता है. 'बेबी गर्ल' का ऑपरेशन पंद्रह दिनों के अंदर किया जाएगा. इस बिल्ली के ऑपरेशन की खबर मिलते ही कई लोगों ने फोन करके 'बेबी गर्ल' का हाल जानने की कोशिश की. लेकिन, अब तक कोई इसे अपनाने के लिए आगे नहीं आया है. फिलहाल, 'बेबी गर्ल' की देखभाल कर रहीं क्रिस्टिन राइस का कहना है कि बिल्ली स्वभाव से कुछ चिड़चिड़ी ज़रूर है लेकिन थोड़ा सा प्यार करने पर शांत हो जाती है. | इससे जुड़ी ख़बरें बिल्ली बनी अमीर06 मई, 2003 | पहला पन्ना बिल्ली ने विमान को नीचे उतरवाया11 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना बिल्ली के लिए 45 हज़ार का हर्जाना10 मई, 2005 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू से पालतू बिल्ली की मौत28 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना मौत का पूर्वानुमान लगाता है बिल्ला26 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||