|
इराकी सैनिक ने सैनिकों को मारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि एक इराक़ी सैनिक ने अमरीकी सैनिकों पर गोलीबारी की है जिसमें कम से कम दो अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई और तीन सैनिक घायल हो गए. अमरीकी और इराक़ी सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि यह घटना 26 दिसंबर को उत्तरी इलाक़े में अमरीकी और इराक़ी सैनिकों के एक संयुक्त गश्ती दल पर गोलीबारी की है लेकिन उसका पूरा विवरण अब पता चला है. एक इराक़ी जनरल ने कहा है कि मूसल शहर में कुछ बंदूकधारियों ने सैनिकों के गश्ती दल पर गोलीबारी की लेकिन एक सैनिक ने इस स्थिति का फ़ायदा उठाते हुए कुछ अमरीकी सैनिकों पर गोलियाँ चलाईं. मार्च 2003 में इराक़ पर अमरीकी नेतृत्व वाले हमले के बाद यह इस तरह की पहली घटना है जिसमें किसी इराक़ी सैनिक ने अमरीकी सैनिकों को निशाना बनाया है. अमरीका ने इससे पहले ख़बर दी थी कि सैनिकों की भूल से हुई गोलीबारी (होस्टाइल फ़ायर) में तीन अमरीकी सैनिक मारे गए थे जिनके नाम कैप्टन रॉडी इनमैन (38) और सार्जेंट बेंजामिन पोर्टेल (27) बताए गए थे. लेकिन इराक़ी सैन्य जनरल मुता अल ख़राजी ने कहा है, "सैनिकों के संयुक्त गश्ती दल पर कुछ बंदूकधारियों ने गोलीबारी की और एक इराक़ी सैनिक ने इस स्थिति का फ़ायदा उठाते हुए दो अमरीकी सैनिकों को मार दिया." जनरल ने कहा कि अमरीकी सैनिकों पर गोलियाँ चलाने वाली इराक़ी सैनिक दरअसल "चरमपंथियों का घुसपैठी" है. उसे गिरफ़्तार करके पूछताछ की जा रही है. उस गोलीबारी में तीन अमरीकी सैनिकों के अलावा एक दुभाषिया भी ज़ख़्मी हुआ था. मूसल शहर में बहुत तनाव फैला हुआ है. इस शहर में मुसलमानों और ईसाइयों की मिली-जुली आबादी है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ मे आत्मघाती हमला, 30 की मौत01 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना सद्दाम की बरसी पर इराक़ में सुरक्षा कड़ी30 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना 'लादेन का नया टेप' जारी हुआ29 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ बम धमाकों में 24 की मौत25 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना 'पैसे की कमी झेल रही है अमरीकी सेना'22 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में धमाके, 39 की मौत12 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमला07 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||