|
इराक़ में धमाके, 39 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस ने कहा है कि देश के दक्षिणी भाग में स्थित अमारा में तीन कार बम धमाके हुए हैं जिनमें कम से कम 39 लोग मारे गए हैं और 100 से ज़्यादा घायल हुए हैं. ये हमले बुधवार सुबह अमारा शहर की काफ़ी भीड़ वाली एक सड़क पर हुए. इराक़ के मेयसान प्रांत में स्थित अमारा शहर राजधानी बग़दाद के क़रीब 350 किलोमीटर दूर स्थित है और शिया बहुल इलाक़ा है. वहाँ अलग-अलग शिया गुटों में ख़ासी दुश्मनी और झड़पें होती रही हैं. अमारा से मिलने वाली रिपोर्टों में बताया गया है कि दो बम तो एक कार पार्किंग में हुए जब लोग काम पर जाने का इंतज़ार कर रहे थे. तीसरा बम धमाका भी उस कार पार्किंग के पास ही हुआ जब लोग पहले दो धमाकों के बाद घटनास्थल से दूर भागने की कोशिश कर रहे थे. अगस्त 2006 में ब्रितानी फ़ौजों ने मेयसान प्रांत की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी इराक़ी फ़ौजों को सौंपी थी. ग़ौरतलब है कि अगले हफ़्ते ब्रितानी सैनिक मेयसाना के पड़ोस में स्थित बसरा प्रांत में सुरक्षा की ज़िम्मेदारी इराक़ी सैनिकों को सौंपेंगे. इस तरह से ब्रितानी सैनिक इराक़ के चार दक्षिणी प्रांतों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी से मुक्त हो जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में हमला, 14 की मौत01 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना 'हिजाब पहनें, श्रृंगार ना करें, वरना...'15 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी प्रधानमंत्री ने की अमरीका की निंदा12 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में सुन्नी नेताओं की मौत10 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना ब्लैकवॉटर मामले पर राइस का आदेश24 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ में जारी संघर्ष एक दुस्वप्न'13 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ में भ्रष्टाचार का बोलबाला'13 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ की स्थिति प्रेशर कुकर जैसी'09 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||