|
इराक़ में सुन्नी नेताओं की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के दियाला प्रांत में शुक्रवार को हुए एक चरमपंथी हमले में पाँच प्रमुख सुन्नी नेताओं की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जिन कबायली नेताओं को इस हमले में निशाना बनाया गया है वे अल क़ायदा के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थे. धमाके में कम से कम 10 लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. मारे गए लोगों में कबायली सुन्नी नेता शेख़ फ़ैज़ अल ओबैदी और उनके परिवार के चार अन्य सदस्य शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने शेख़ के घर में ही उन्हें निशाना बनाया. उनके घर जाकर हमलावर ने विस्फोटकों वाली बेल्ट के ज़रिए धमाका कर दिया जिससे यह घटना घटी. वहीं इसी प्रांत में हुए अलग अलग स्थानों पर हुए दो हमलों में एक पुलिसवाले की मौत हो गई है और सात अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. चरमपंथ से लड़ाई इन दिनों दियाला प्रांत में चरमपंथी संगठन अल क़ायदा के ख़िलाफ़ संघर्ष चल रहा है और ये सुन्नी नेता अल क़ायदा के ख़िलाफ़ इस अभियान को अपना समर्थन दे रहे थे. हालांकि इस प्रांत में कुछ महीनों पहले तक की स्थिति यह थी कि अल क़ायदा और कुछ सुन्नी चरमपंथी गुट मिलकर इराक़ी सरकार और अमरीकी नेतृत्ववाली सेना से लड़ रहे थे. पर बाद में स्थितियाँ बदलीं और अब सुन्नी लड़ाकों की बड़ी संख्या अल क़ायदा के ख़िलाफ़ हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में प्रमुख सुन्नी नेता की हत्या14 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में जातीय गुटों के बीच समझौता27 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना हमलों में सुन्नी नेताओं समेत 30 की मौत25 जून, 2007 | पहला पन्ना सुन्नी गुटों के साथ शांति की पैरवी25 मई, 2007 | पहला पन्ना सुन्नी नेता ने दीवार बनाने की निंदा की21 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||