BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 दिसंबर, 2007 को 09:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मून ने बर्मा सरकार की आलोचना की'
संयुक्त राष्ट्र महासचिव
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने काफ़ी कड़े शब्दों में बर्मा के सैनिक शासन की आलोचना की है
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कड़े शब्दों में बर्मा के सैनिक शासन की आलोचना करते हुए कहा है कि बर्मा के प्रति अंतरराष्ट्रीय समुदाय का धैर्य जवाब दे रहा है.

उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि बर्मा में वर्षों से क़ायम सैनिक शासन को हटाए जाने की ज़रूरत है.

उन्होंने कहा कि बर्मा के शासकों को तत्काल लोगों को आज़ादी और लोकतांत्रिक व्यवस्था देनी चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने ये बातें अपने थाइलैंड दौरे के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि बर्मा में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन की नेता सू ची को राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ संवाद स्थापित करने का अवसर दिया जाना चाहिए.

बर्मा दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन एसियान का सदस्य है और इसीलिए महासचिव बाम की मून ने कहा कि एसियान को बर्मा पर दबाव बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक भूमिका का निर्वाह करना चाहिए.

लोकतंत्र की लड़ाई

ग़ौरतलब है कि पिछले महीनों बर्मा में लोकतंत्र समर्थकों की ओर से देश में लोकतंत्र बहाली के लिए चलाए जा रहे में तेज़ी आई है.

लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन
बर्मा के सैनिक शासन पर अमानवीय तरीकों से आंदोलन का दमन करने का आरोप है

इस तेज़ी में नेताओं और आम लोगों के अलावा पहली बार बौद्ध भिक्षुओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.

इस आंदोलन को रोकने के लिए सैनिक शासन की ओर से बल प्रयोग भी किया गया और कुछ लोगों को जानें भी गंवानी पड़ीं. हज़ारों की तादाद में लोकतंत्र समर्थकों को जेलों में डाल दिया गया था.

सैनिक शासन ने जिन तरीकों से लोकतंत्र समर्थक आंदोलन का दमन किया उसके बाद उनपर अमानवीय तरीके अपनाने और मानवाधिकार उल्लंघन का भी आरोप लगा.

बर्मा में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के दमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों ने कड़ी निंदा की थी. संयुक्त राष्ट्र और अन्य पश्चिमी देशों ने बर्मा पर लोकतंत्र बहाली के लिए दबाव बनाया.

संयुक्त राष्ट्र ने तो पूरी स्थिति पर नज़र रखने के लिए इब्राहिम गम्बारी को विशेष दूत के तौर पर बर्मा भी भेजा था. बर्मा को कुछ आर्थिक प्रतिबंधों का भी सामना करना पड़ा.

हालांकि इतने सब के बावजूद अभी भी सैनिक शासन क़ायम है. बीच में बर्मा के सैनिक नेतृत्व की ओर से कुछ लचीला रवैया भी अपनाया गया पर इससे कोई बड़ा परिवर्तन अभी तक देखने को नहीं मिला है.

इससे जुड़ी ख़बरें
गम्बारी ने सू ची से मुलाक़ात की
30 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>