|
तुर्की में विमान दुर्घटना, 'सभी मारे गए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की की निजी एयरलाइन कंपनी एटलस जेटएयर ने कहा है कि उसका एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और इस पर सवार सभी 56 लोग मारे गए हैं. विमान इस्तांबुल से स्पार्टा आ रहा था. एटलस जेट के प्रमुख टनके डोगानेर ने बताया कि बचाव दल ने दुर्घटनास्थल का हेलिकॉप्टरों के ज़रिए मुआयना किया है लेकिन उन्हें कोई भी जीवित नहीं मिला. यह यात्री विमान देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. ख़बरों के मुताबिक पुलिस के हेलिकॉप्टरों ने स्पार्टा शहर के पास विमान का मलबा तलाश लिया है. इससे पहले तुर्की की निजी एयरलाइन कंपनी एटलस जेटएयर ने बताया था कि उसका एक यात्री विमान लापता है. जेटएयर के मुताबिक मध्य तुर्की के स्पार्टा हवाई अड्डे पर उतरने से पहले रडार से विमान का संपर्क टूट गया. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट ने नियंत्रण कक्ष से लैंडिंग की अनुमति भी माँग ली थी लेकिन उसी समय संपर्क टूट गया. तुर्की की प्रेस एजेंसी का कहना है कि हवाई अड्डे पर आपात डेस्क गठित किया गया है. विमान पर 49 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे. एटलस जेटएयर कम किराए पर विमान सेवा मुहैया कराती है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ुकेत में विमान दुर्घटना, 87 की मौत16 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना विमान अपहर्ताओं ने आत्मसमर्पण किया18 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना ब्राज़ील का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त17 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मिस्र में विमान दुर्घटना, नौ की मौत06 मई, 2007 | पहला पन्ना विमान की तलाशी का काम फिर शुरू05 मई, 2007 | पहला पन्ना 'कनिष्क में धमाके की चेतावनी मिली थी'01 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||