|
ब्राज़ील का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील के साओ पाउलो में एक यात्री विमान उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में 170 यात्री सवार थे. अभी हताहतों की संख्या के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसमें कई लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं. अधिकारियों ने कहा है कि बहुत लोगों के बचने की संभावना दिखाई नहीं देती. यह विमान ब्राज़ीली एयरलाइन टैम का था जो पोर्तो एलेग्रे शहर से उड़ान भड़ कर साओ पाउलो के काँगोनहास हवाई अड्डे पर उतर रहा था. विमान उतरते समय रनवे से फिसल गया और हवाईअड्डे के बाहर सड़क को पार करते हुए एक माल गोदाम और पेट्रोल पंप से जा भिड़ा. वहाँ आग की लपटें उठती हुई दिखाई पड़ रही हैं और विमानतल में बचाव कार्य चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने के बाद वहाँ एक विस्फोट भी हुआ है, जिससे राहत कार्यों में बाधा पहुँची है. साओ पाउलो शहर में फिलहाल मौसम भी ख़राब है. सुरक्षा की चिंता वहाँ सोमवार को भी इसी विमानतल पर एक विमान रनवे पर फिसला था और घास के मैदान पर जाकर रुका था. उस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी. इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में काँगोनहास विमानतल पर ही एक विमान फिसल गया था. उस समय भी कोई हताहत नहीं हुआ था. इसके बाद फ़रवरी में एक न्यायाधीश ने सुरक्षा की चिंताओं के चलते ब्राज़ील के इस सबसे व्यस्त हवाई अड्डे पर विमान की आवाजाही पर थोड़े समय के लिए रोक लगा दी थी. पिछले साल हुए एक भीषण हादसे के बाद से ब्राज़ील में विमानों की सुरक्षा की चिंता बढ़ी है. उस समय एक यात्री विमान एक निजी जेट विमान से अमेज़न के ऊपर टकरा गया था और इसमें 154 लोग मारे गए थे. वह ब्राज़ील के इतिहास की सबसे ब़डी विमान दुर्घटना थी. | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ के विमान पर हमले का खंडन06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस दुर्घटनाग्रस्त विमान में सभी 'मारे गए'07 मई, 2007 | पहला पन्ना मिस्र में विमान दुर्घटना, नौ की मौत06 मई, 2007 | पहला पन्ना कीनियाई विमान कैमरून में दुर्घटनाग्रस्त05 मई, 2007 | पहला पन्ना अगर विमान सड़क पर फंस जाए तो...04 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'कनिष्क में धमाके की चेतावनी मिली थी'01 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||