BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 नवंबर, 2007 को 17:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संघर्ष में डेढ़ खरब डॉलर का खर्च
इराक़ में अमरीकी सैनिक
इराक और अफ़ग़ानिस्तान में ज़ारी अमरीकी संघर्ष का बोझ करदाताओं पर बढ़ता जा रहा है
अमरीकी संसद में डेमोक्रेट सदस्यों की एक रिपोर्ट के मुताबिक इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे संघर्ष में अमरीकी करदाताओं को पूर्व अनुमान के उलट तक़रीबन दुगुनी रक़म भरनी पड़ी है.

वाशिंगटन पोस्ट को मिली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ छिपे हुए ख़र्चों की वजह से यह रक़म कुल डेढ़ खरब डॉलर हो सकती है. जबकि मांग 804 अरब डॉलर की ही की गई थी.

वाशिंगटन पोस्ट का कहना है कि रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इस संघर्ष में 1.5 ट्रीलियन डॉलर खर्च हो चुका है. यह रिपोर्ट डेमोक्रेट सदस्यों ने कांग्रेस की संयुक्त आर्थिक समिति के ऊपर लिखा है.

इस खर्च में तेल की बढ़ी कीमत और घायल सैनिकों पर होने वाले अंतर्निहित खर्च भी शामिल हैं. लेकिन वाशिंगटन पोस्ट ने युद्ध विशेषज्ञों के हवाले से यह भी कहा है कि कुछ आँकड़े अनुमानों पर आधारित हैं.

रिपब्लिकन सांसदों ने अभी आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

रिपोर्ट संसद की संयुक्त आर्थिक समिति के डेमोक्रेट सदस्यों ने लिखी थी.

उनका अनुमान है कि 2002 और 2008 के बीच इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में जो राशि ख़र्च हुई है उसकी वजह से अमरीका के औसतन चार लोगों के परिवार को 20 हज़ार 900 डॉलर का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा होगा.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह राशि अगले एक दशक में बढ़ कर 46 हज़ार 400 डॉलर हो सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'तालेबान के अड्डे' पर हवाई हमला
02 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
बग़दाद में धमाके, 67 की मौत
12 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
'इराक़ की स्थिति प्रेशर कुकर जैसी'
09 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना
बुश ने कांग्रेस से 200 अरब डॉलर माँगे
23 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>