|
संघर्ष में डेढ़ खरब डॉलर का खर्च | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी संसद में डेमोक्रेट सदस्यों की एक रिपोर्ट के मुताबिक इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे संघर्ष में अमरीकी करदाताओं को पूर्व अनुमान के उलट तक़रीबन दुगुनी रक़म भरनी पड़ी है. वाशिंगटन पोस्ट को मिली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ छिपे हुए ख़र्चों की वजह से यह रक़म कुल डेढ़ खरब डॉलर हो सकती है. जबकि मांग 804 अरब डॉलर की ही की गई थी. वाशिंगटन पोस्ट का कहना है कि रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इस संघर्ष में 1.5 ट्रीलियन डॉलर खर्च हो चुका है. यह रिपोर्ट डेमोक्रेट सदस्यों ने कांग्रेस की संयुक्त आर्थिक समिति के ऊपर लिखा है. इस खर्च में तेल की बढ़ी कीमत और घायल सैनिकों पर होने वाले अंतर्निहित खर्च भी शामिल हैं. लेकिन वाशिंगटन पोस्ट ने युद्ध विशेषज्ञों के हवाले से यह भी कहा है कि कुछ आँकड़े अनुमानों पर आधारित हैं. रिपब्लिकन सांसदों ने अभी आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है. रिपोर्ट संसद की संयुक्त आर्थिक समिति के डेमोक्रेट सदस्यों ने लिखी थी. उनका अनुमान है कि 2002 और 2008 के बीच इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में जो राशि ख़र्च हुई है उसकी वजह से अमरीका के औसतन चार लोगों के परिवार को 20 हज़ार 900 डॉलर का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा होगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह राशि अगले एक दशक में बढ़ कर 46 हज़ार 400 डॉलर हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान के अड्डे' पर हवाई हमला02 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा थमने का नाम नहीं25 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाके, 67 की मौत12 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ की रणनीति के लिए अहम समय'24 मई, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ की स्थिति प्रेशर कुकर जैसी'09 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना बुश ने कांग्रेस से 200 अरब डॉलर माँगे23 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान को 'अतिरिक्त सहायता'26 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||