|
तुर्की की संभावित कार्रवाई रोकने के प्रयास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी इराक़ से हमले कर रहे कुर्द विद्रोहियों के ख़िलाफ़ तुर्की की सेना की संभावित कार्रवाई को रोकने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. अमरीका इराक़ पर दबाव बना रहा है कि वह उत्तरी इराक़ में सक्रिय कुर्द विद्रोही संगठन कुर्दिस्तान वरकर्स पार्टी (पीकेके) के ख़िलाफ़ जल्द कार्रवाई करे. अमरीका ने दोनो पड़ोसी देशों - तुर्की और इराक़ से आग्रह किया है कि वे इस संकट का हल खोजने के लिए साथ मिलकर काम करें. अमरीका और ब्रिटेन ने कहा है कि वे स्थिति पर चर्चा के लिए अगले महीने एक सम्मेलन आयोजित करेंगे. पर्यवेक्षकों का मानना है कि प्रतीत होता है कि समाधान खोजने के लिए बहुत कम समय बचा है क्योंकि तुर्की ने संकेत दिए हैं यदि कुछ ही दिनों में हमले नहीं रुकते तो वह कार्रवाई करेगा. विदेश मंत्री बग़दाद जाएँगे महत्वपूर्ण है कि हाल में तुर्की की संसद ने भारी बहुमत के साथ तुर्की की सेना को सीमापार उत्तरी इराक़ क्षेत्र में कुर्द अलगाववादियों के ठिकानों पर हमले करने की इजाज़त दे दी थी.
तुर्की के विदेश मंत्री अली बाबाकान मंगलवार को इराक़ की राजधानी बग़दाद जा रहे हैं. तुर्की ने कहा है कि कुर्द विद्रोहियों के हमले रोकने के लिए इराक़ में फ़ौज भेजने से पहले वह पहले सभी कूटनयिक समाधान खोजने की कोशिश करेगा. अली बाबाकान ने बग़दाद जाने से पहले ऐसी घोषणा की है. बग़दाद में वे प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी समेत कई वरिष्ठ इराक़ी नेताओं से मिलेंगे. उधर तुर्की के प्रधानमंत्री तैयप अरदोगान ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन से लंदन में मिल रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तुर्की में महत्वपूर्ण चुनाव के लिए मतदान22 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना तुर्की चुनाव में सत्ताधारी पार्टी विजयी22 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'बिजली-पानी को लेकर संकट गहराया'07 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना अब्दुल्ला गुल तुर्की के नए राष्ट्रपति बने28 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना तुर्की के महिला संगठन ख़फ़ा हैं...03 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना तुर्कीः कुर्द इलाक़ो पर हमले को मंज़ूरी18 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना तुर्की सीमा पर झड़प, 42 की मौत21 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||