|
तुर्की में महत्वपूर्ण चुनाव के लिए मतदान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की में 550 सदस्यों वाली संसद के लिए मतदान हो रहा है और इसे यहाँ के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने के हिसाब से काफ़ी अहम माना जा रहा है. संसद की तरफ़ से राष्ट्रपति पद के एक उम्मीदवार पर सहमति न बनने के बाद राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था जिसकी वजह से चुनाव पहले कराने पड़े. देश के धर्म-निरपेक्ष राजनीतिक दल और मज़बूत सैनिक गुट ने राष्ट्रपति पद के लिए एक कट्टर मुस्लिम उम्मीदवार के नामांकन पर आपत्ति की थी. उनका कहना था कि इससे तुर्की की धर्म-निरपेक्षता को ख़तरा है. लेकिन सत्तारूढ़ एके पार्टी इससे इंकार करती है. लगभग चार करोड़ 20 लाख लोग इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि 14 राजनीतिक दल 550 सदस्यों वाली संसद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. भावना बीबीसी की सारा केंसफ़ोर्ड ने तुर्की की राजधानी अंकारा से बताया कि मतदाता अपनी छुट्टियाँ बीच में छोड़कर घरों की ओर लौट रहे हैं. बीबीसी संवाददाता के अनुसार उनमें से कई लोगों का कहना था कि लौटने के लिए उन्हें ख़ास कोशिश करनी पड़ी क्योंकि उनका मानना है कि देश की धर्म निरपेक्ष व्यवस्था को बचाया जाना ज़रूरी है. सारा रेंसफ़ोर्ड ने यह भी बताया कि तुर्की के चुनावों में धर्म की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इसकी वजह से तुर्की का दुनिया के दूसरे देशों के साथ संबंध भी निर्धारित होता है. इस सरकार के कार्यकाल के दौरान लगभग पाँच साल लगातार अर्थव्यवस्था में वृद्धि दर्ज की गई और यूरोपीय संघ की सदस्यता को लेकर भी बातचीत शुरू हुई. बीबीसी संवाददाता के अनुसार राष्ट्रवादी भावना, यूरोपीय संघ की तरफ़ से मिली निराशा, अलगाववादी कुर्दों से हो रहा संघर्ष और उत्तरी इराक में पड़ रहे छापे भी चुनाव परिणामों को प्रभावित करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तुर्की में महामारी बन सकता है बर्ड फ़्लू'11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना तुर्की लेबनान में शांतिसैनिक भेजेगा05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप तुर्की में, कड़े सुरक्षा इंतज़ाम28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप तुर्की यात्रा के दौरान मस्जिद में गए30 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना तुर्की में फिर से होंगे राष्ट्रपति चुनाव01 मई, 2007 | पहला पन्ना तुर्की: प्रधानमंत्री ने फ़ैसले की निंदा की02 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||