|
तुर्की चुनाव में सत्ताधारी पार्टी विजयी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की में सत्ताधारी उदारवादी इस्लामिक पार्टी ने संसदीय चुनाव में निर्णायक जीत हासिल कर ली है. एके पार्टी के नाम से चर्चित द जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी को क़रीब 50 फ़ीसदी मत मिले. पार्टी की जीत के बाद अंकारा में पार्टी समर्थकों का मेला लगा हुआ है. पार्टी मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद हैं और जीत का जश्न मनाया जा रहा है. अंकारा से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शहर में ऐसा माहौल है मानों तुर्की ने फ़ुटबॉल विश्व कप जीत लिया हो. तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप तैयप अर्दोगान ने चार महीने पहले संसदीय चुनाव कराने की घोषणा की थी. क्योंकि संसद ने विदेश मंत्री अब्दुल्लाह ग़ुल को राष्ट्रपति नियुक्त करने के उनके प्रस्ताव को मंज़ूरी देने से इनकार कर दिया था. पार्टी की जीत के बाद एक रैली में प्रधानमंत्री ने वादा किया कि वे देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को लेकर प्रतिबद्ध हैं. वादा उन्होंने यह भी वादा किया कि तुर्की में आर्थिक और लोकतांत्रिक सुधार जारी रहेंगे. चुनाव से पहले विपक्ष का कहना था कि अगर एके पार्टी जीती, तो तुर्की का धर्मनिरपेक्ष स्वरूप प्रभावित हो सकता है.
लेकिन अंकारा से बीबीसी संवाददाता क्रिस मॉरिस का कहना है कि एके पार्टी ने शानदार जीत हासिल करके अपने आलोचकों को चुप करा दिया है और उनका विरोध करने वाले अल्पमत में आ गए हैं. अपने भाषण में प्रधानमंत्री अर्दोगान ने तुर्की के यूरोपीय संघ में शामिल होने की कोशिशें जारी रखने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि वे तुर्की की जनता के लिए काम करेंगे. अर्दोगान ने अपने संबोधन में कहा, "तुर्की में लोकतंत्र ने एक अहम परीक्षा पास कर ली है. आपने जिस किसी पार्टी को वोट दिया है, हम उसका सम्मान करते हैं. हम इसे अपने देश के लोकतंत्र की मज़बूती मानते हैं और हम इसकी रक्षा भी करेंगे." उन्होंने पूर्वी तुर्की में कुर्द विद्रोहियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई जारी रखने की भी बात कही. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर हुए विवाद के बाद ये संसदीय चुनाव हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें सब्ज़ियों के सहारे बिकनी का विज्ञापन19 मई, 2007 | पहला पन्ना तुर्की: प्रधानमंत्री ने फ़ैसले की निंदा की02 मई, 2007 | पहला पन्ना तुर्की में फिर से होंगे राष्ट्रपति चुनाव01 मई, 2007 | पहला पन्ना तुर्की धमाके:सात को आजीवन कारावास17 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना आर्मीनियाई लेखक-पत्रकार की हत्या19 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना पोप तुर्की यात्रा के दौरान मस्जिद में गए30 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ईसाई, मुसलमान प्रामाणिक बातचीत करें'28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना तुर्की लेबनान में शांतिसैनिक भेजेगा05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||