|
अमरीकी हमले में मारे गए 'अपराधी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सेना का कहना है कि उन्होंने बग़दाद में एक भीषण संघर्ष में 49 संदिग्ध चरमपंथियों को मार गिराया है. सेना के अनुसार ये चरमपंथी सद्र सिटी ज़िले में अलग अलग स्थानों पर हुए तीन संघर्षों में मारे गए हैं. सद्र सिटी शिया चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है. इराक़ी पुलिस का कहना है कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं लेकिन अमरीकी सेना का कहना है कि उन्हें इस संबंध मे कोई जानकारी नहीं है. सेना का कहना है कि संघर्ष उस समय शुरु हुआ जब सैनिक एक जाने माने चरमपंथी नेता को तलाश कर रहे थे और सैनिकों पर हमला हुआ. अधिकारियों के अनुसार जो चरमपंथी मारे गए हैं वो अपराधी थे और सैनिकों ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की थी. सेना के अनुसार उन पर स्वचालित हथियारों और राकेट ग्रेनेड से जब लगातार हमले जारी रहे तो वायु सेना को बुलाया गया. अमरीकी सेना के बयान में कहा गया ' गठबंधन सेना का अनुमान है कि 49 अपराधी तीन अलग अलग अभियानों में मारे गए हैं. ' संवाद समिति रायटर्स के अनुसार सद्र सिटी से काला धुआं उठता हुआ देखा गया है जहां रविवार को भारी गोलाबारी हो रही थी. रायटर्स ने एक महिला के हवाले से कहा ' मैं सुबह में जा रही थी तो देखा कि अचानक रॉकेट आकर गिरने लगे और बच्चों के चिल्लाने की आवाज़ आने लगी.' मुक्तदा सद्र से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि ये 'हमले बर्बरतापूर्ण' थे. संवाद समिति रायटर्स ने अब्दुल मेहदी अल मुतेयरी के हवाले से कहा ' मारे गए अधिकतर लोग बच्चे और महिलाएं हैं. इससे दिखता है कि भीड़भाड़ वाले इलाक़े में हमला करने वाले कैसे लोग है. ' | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीका हमला करने की स्थिति में नहीं'04 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'ब्लैकवॉटर ने 17 लोगों की हत्या की थी'08 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना आधे से ज़्यादा ब्रितानी सैनिक लौटेंगे08 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीका ब्लैकवॉटर से नाता तोड़े'09 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ में भ्रष्टाचार का बोलबाला'13 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ की स्थिति प्रेशर कुकर जैसी'09 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||