|
लंदन में गाँधी की प्रतिमा लगेगी? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन के मेयर केन लिविंगस्टोन का कहना है कि वे चाहते हैं कि पार्लियामेंट स्क्वैयर पर महात्मा गाँधी की एक प्रतिमा स्थापित की जाए. बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत, ब्रिटिश इतिहास का हिस्सा रहा है कि महात्मा गाँधी की उपलब्धियों को महत्व दिया जाना चाहिए. महात्मा गाँधी भारत के राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता थे जिन्होंने 1947 में भारत की आज़ादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उल्लेखनीय है कि पार्लियामेंट चौराहे पर दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की एक प्रतिमा का पिछले महीने अनावरण किया गया था. केन लिविंगस्टोन ने कहा, "यदि आप ऐसे लोगों के बारे में सोच रहे हैं जिनकी इतिहास में अहम भूमिका रही है, तो इसमें दक्षिण अफ़्रीका का नाम आता है, यदि आप भारत के बारे में सोचें, तो मुझे लगता है कि क्यों न हमें महात्मा गाँधी की प्रतिमा स्थापित करने के बारे में सोचना चाहिए." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ब्रिटिश साम्राज्य के इतिहास में उनकी भूमिका, किसी और की तुलना में सबसे अधिक थी, क्योंकि उन्होंने रातों-रात साम्राज्य के दो-तिहाई हिस्से को आज़ाद करवा दिया." लंदन के मेयर ने कहा, "दुनिया से लाखों लोग बिग बेन को देखने आते हैं, चर्चिल की प्रतिमा को देखने आते हैं...तो उनके लिए महात्मा गाँधी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें वे समझ सकते हैं." "यदि आप एक हज़ार साल के इतिहास के बारे में बात करें तो लोग महात्मा गाँधी को जानते हैं...लेकिन यदि आप ट्रफ़लगर स्क्वैयर में लगी दो जनरलों की प्रतिमा के बारे में पूछें तो लोगों को इतिहास की किताब के पन्ने पलटने होंगे." | इससे जुड़ी ख़बरें मैडोना की चाहत, 'गाँधी जैसी बनूँ'17 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस गांधी के लौटने की बातें छोड़ो26 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'रामलीला हो गया है अब सत्याग्रह'24 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सत्याग्रह की शताब्दी का समारोह29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'महात्मा गांधी थे सबसे बड़े प्रवासी'07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सत्याग्रह की सार्थकता पर विचार11 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस चर्चिल की मंशा थी, 'गांधी मरें तो मरें'01 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||