|
'यूरेनियम बिक्री से प्रसार को बढ़ावा नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री एलेक्ज़ेडर डाउनर ने भारत को यूरेनियम बेचने की संभावना संबंधित बयान का बचाव करते हुए कहा है कि इससे परमाणु प्रसार को बढ़ावा नहीं मिलेगा. हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर भारत को यूरेनियम देने की पुष्टि नहीं की. भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं और ऑस्ट्रेलिया का पहले रुख़ रहा है कि वो ऐसे किसी देश को यूरेनियम नहीं बेचेगा जिसने संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. एलेक्ज़ेडर डाउनर ने ऑस्ट्रेलिया के एबीसी रेडियो से बातचीत में कहा कि अमरीका की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया भी ये माँग करेगा कि बदले में भारत अपने परमाणु संयंत्रों को खोले ताकि संयुक्त राष्ट्र के जाँचकर्ता उसकी जाँच कर सके. उनका कहना था," ऐसा करने से तो परमाणु अप्रसार को फ़ायदा होगा न कि प्रसार बढ़ेगा. " यूरेनियम की बिक्री
भारत और अमरीका के बीच हाल ही में परमाणु समझौता हुआ है और इसे लागू करने वाला 123 समझौता भी हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का बयान उसी के बाद आया है. ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री का कहना था कि अगर भारत को यूरेनियम दिया जाता है तो इसका मतलब ये नहीं होगा कि इसराइल और पाकिस्तान को भी यूरेनियम दिया जाएगा. इन दो देशों ने भी परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. एलेक्ज़ेडर डाउनर ने 2005 में आई उस रिपोर्ट की ओर इशारा किया जिसमें कहा था कि पाकिस्तानी वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर खान ने लीबिया, ईरान और उत्तरी कोरिया को परमाणु जानकारी दी थी. उनका कहना था, "हम पाकिस्तान को यूरेनियम देने के बारे में नहीं सोचेंगे क्योंकि उसका परमाणु प्रसार का इतिहास रहा है." एलेक्ज़ेडर डाउनर ने ये भी कहा कि वे भविष्य में ये नहीं देखते कि इसराइल ऑस्ट्रेलिया से यूरेनियम माँगेगा. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी ने कहा है कि अगर वो नवंबर में होने वाला आम चुनाव जीतती है तो भारत से किसी तरह का परमाणु समझौता रद्द कर देगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'परमाणु परीक्षण किए तो समझौता रद्द होगा'15 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'सामरिक संप्रभुता पर कोई असर नहीं'13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'भारत को यूरेनियम बेचने पर विचार'26 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम बंद'18 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'ईरान परमाणु ईंधन तैयार करने में सक्षम'09 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||