|
इराक़ में विद्रोही हमलों में दो सौ मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में विद्रोही हमलों में कम से कम 200 लोग मारे गए हैं और 200 अन्य घायल हो गए हैं. इन हमलों की गिनती पिछले चार साल में हुए भीषण हमलों में की जा रही है. एक टैंकर और तीन कारों का इस्तेमाल करते हुए चार आत्मघाती हमले किए गए. हमले अल कहतानिया और अल अदनानिया शहरों में हुए जो उत्तरी-पश्चिमी इराक़ में सीरिया की सीमा के क़रीब हैं. अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय ने बम धमाकों की निंदा की है और इन्हें 'निर्दोष नागरिकों पर हुए बर्बर हमले' करार दिया है. अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है,"हम इराक़ी सरकार और इराक़ी सुरक्षा सेवाओं के साथ देश में स्थिरता कायम करने का करते हुए इन क्रूर हत्यारों को असफल करने का काम करते रहेंगे." इन हमलों में कुर्द समुदाय के यज़िदी लोगों को निशाना बनाया गया है. पिछले हफ़्ते ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इराक़ में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका बढ़ाने पर प्रस्ताव पारित किया है. संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के राजदूत ज़लमय ख़लिलज़ाद ने कहा है कि इराक़ में विरोधी पार्टियों के बीच समन्वय कायम करने में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक मदद कर सकते हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीकी सेनाएँ इराक़ की राजधानी बग़दाद पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं जिससे अमरीकी अधिकारियों को भी यह आशंका है कि चरमपंथी रणनीति बदल कर अन्य जगहों पर हमले कर रहे हैं. इराक़ भर में हुए अन्य हमलों में 40 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. उत्तरी बग़दाद में एक पेट्रोल पंप के निकट 15 लोगों के शव मिले हैं. माना जा रहा है कि ये सुन्नी समुदाय के हैं. दूसरी घटना में फ़लूजा में एक अमरीकी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पाँच लोग मारे गए. | इससे जुड़ी ख़बरें बम धमाके में प्रांतीय गवर्नर की मौत11 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद में इराक़ पर प्रस्ताव पारित10 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ से संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी वापस हों'08 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'बिजली-पानी को लेकर संकट गहराया'07 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना पाँच और सुन्नी मंत्रियों ने बहिष्कार किया 06 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||