|
'हनीफ़ को ऑस्ट्रेलिया छोड़ने की अनुमति' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि भारतीय मूल के डॉक्टर मोहम्मद हनीफ़ को ऑस्ट्रेलिया से जाने की अनुमति दी जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री ने कहा है कि डॉक्टर हनीफ़ ऑस्ट्रेलिया छोड़ने के लिए आज़ाद हैं लेकिन साथ ही कहा कि उनका काम करने का वीज़ा दोबारा नहीं दिया जाएगा. उनका कहना था, राष्ट्रमंडल को इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है कि डॉक्टर हनीफ़ ऑस्ट्रेलिया छोड़ कर जाएँ. ब्रिटेन में नाकाम कार बम धमाकों के सिलसिले में गिरफ़्तार किए गए डॉक्टर हनीफ़ को पहले ही रिहा किया जा चुका है और उनके ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप वापस ले लिए गए हैं. डॉक्टर हनीफ़ के वकील ने कहा है कि हनीफ़ शनिवार को भारत जाएँगे. वहीं मोहम्मद हनीफ़ के वकीलों का कहना था कि वे चाहते हैं कि हनीफ़ को काम करने का वीज़ा दिया जाए. चरित्र को लेकर उठे सवाल के बाद उनका वीज़ा रद्द कर दिया गया था. डॉक्टर हनीफ़ के वकील स्टीफ़न किम ने रॉयटर्स से कहा, "वर्क परमिट रद्द होने के बाद, उनके कामकाज पर असर पड़ सकता है. ये बहुत ज़रूरी है कि हनीफ़ का रिकॉर्ड साफ़-सुथरा हो." 'ग़लती' शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने मोहम्मद हनीफ़ के ख़िलाफ़ मामला वापस लेने की घोषणा की थी और यह भी स्वीकार किया कि इस मामले में ग़लती हुई है. ऑस्ट्रेलियाई लोक अभियोजन विभाग के निदेशक डेमियन बग ने कहा था ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री केविन एंड्रयूज़ ने 'आतंकवाद' के मामले में गिरफ़्तार भारतीय डॉक्टर मोहम्मद हनीफ़ के ख़िलाफ़ दिए गए सबूतों की समीक्षा करने की घोषणा की थी. इसी के बाद उनके ख़िलाफ़ 'आतंकवाद' से जुड़े मामले वापस लेने की घोषणा की गई है. मामला
पिछले महीने ब्रिटेन में हुए नाकाम कार बम धमाकों के सिलसिले में डॉक्टर हनीफ़ को दो जुलाई को उस समय गिरफ़्तार किया गया था जब वे भारत जाने की तैयारी कर रहे थे. उनके मामले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के रुख़ पर भी सवाल उठे थे. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने आरोप पत्र में कहा था कि डॉक्टर हनीफ़ ने एक ‘आतंकवादी संगठन’ का सहयोग किया. डॉक्टर हनीफ़ पर आरोप लगा कि उन्होंने अपना सिम कार्ड अपने एक रिश्तेदार को दिया था, जो कार बम धमाके के सिलसिले में एक अभियुक्त है. वहाँ की एक अदालत ने ‘लापरवाही’ के कारण चरमपंथी संगठन का सहयोग देने का मामला मानते हुए उन्हें ज़मानत दे दी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने ज़मानत मिलने के कुछ ही घंटों बाद उनका वीज़ा रद्द कर उन्हें हिरासत में रखने का फ़ैसला किया था. पहले ये कहा गया था कि सिम कार्ड उस जलती कार से मिला था, जिससे ग्लासगो हवाई अड्डे की एक इमारत पर टक्कर मारी गई थी. लेकिन उसके बाद ये बात सामने आई कि ये सिम कार्ड लिवरपूल से बरामद हुआ था. इस तथ्य के सामने आने से हनीफ़ के ख़िलाफ़ मामला कमजोर हो गया और उनके ख़िलाफ़ सबूतों की समीक्षा करने का फ़ैसला लिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया में भारतीय डॉक्टर चिंतित25 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना हनीफ़ मामला: सरकार पर सवाल21 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना सीबीआई ऑस्ट्रेलिया की मदद करेगी20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हनीफ़ पर भारत ने चिंता जताई16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हनीफ़ को हिरासत में रखे जाने का फ़ैसला16 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना हनीफ़ पर आरोप तय, अदालत में पेशी13 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना डॉक्टर हनीफ़ की हिरासत की अवधि बढ़ी09 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||