|
ब्लैक धोखाधड़ी के लिए दोषी पाए गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शिकागो की एक अदालत ने मीडिया मुग़ल कोनराड ब्लैक को धोखाधड़ी के तीन मामलों और न्याय में बाधा पहुँचाने के एक मामले में दोषी पाया है. अदालत ने उन्हें ठगी और टैक्स चोरी जैसे कई आरोपों से मुक्त कर दिया है. 62 वर्षीय ब्लैक ब्रिटेन के सबसे धनी लोगों में से एक और प्रभावशाली मीडिया शख़्सियत हैं. जब फ़ैसला सुनाया गया तो वे अपनी पत्नी एमियल ब्लैक के साथ अदालत में थे और शांत बने रहे. उन पर कुल 13 आरोप थे. आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर समाचार पत्र कंपनी होलिंगर इंटरनेशनल में निवेश करने वालों के छह करोड़ डालर का गबन कर लिया था. नौ महिलाओं और तीन पुरुषों वाली ज्यूरी को इस मामले में फ़ैसला लेने में 12 दिनों का समय लगा. उनके तीन सहयोगियों, जैक बोल्टबी, पीटर एटकिंसन और मार्क किपनिस को भी 16 हफ़्तों की सुनवाई के बाद दोषी पाया गया था. ब्लैक को जिन आरोपों में दोषी पाया गया है, उसके आधार पर उन्हें अधिकतम 35 वर्षों की सज़ा हो सकती है. सज़ा बाद में सुनाई जाएगी. क़ानूनविदों का कहना है कि हालांकि कुछ मामलों में ब्लैक को आरोपमुक्त कर दिया गया है लेकिन जिन मामलों में वे दोषी पाए गए हैं, उससे तय है कि उन्हें लंबी सज़ा होने जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें एनरॉन के अधिकारी को 24 साल की सज़ा23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी पर धोखाधड़ी का मुक़दमा07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना धोखाधड़ी की थी पूर्व प्रमुख ने15 मार्च, 2005 | पहला पन्ना नामी अमरीकी पत्रकार ने झूठी ख़बरें दीं20 मार्च, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||