|
एनरॉन के अधिकारी को 24 साल की सज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की एक अदालत ने एनरॉन कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यकारी जेफ़री स्किलिंग को धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के लिए दोषी क़रार देते हुए 24 वर्ष की सज़ा सुनाई है. अमरीकी कंपनी एनरॉन सन् 2001 में भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले के बाद बंद कर दी गई थी जिसकी वजह से 21 हज़ार लोग बेरोज़गार हो गए थे. एनरॉन मामला अमरीका के कॉर्पोरेट जगत के इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक है. इस कंपनी को 2001 में दिवालिया घोषित कर दिया गया था. उस वक्त इस कंपनी पर 31.8 अरब डॉलर का बकाया था. एनरॉन के ठप पड़ने पर अमरीका का कॉर्पोरेट जगत भी प्रभावित हुआ था. कंपनी के डूबने के लिए पूर्व मुख्य कार्यकारी जेफ़री स्किलिंग और एनरॉन के पूर्व प्रमुख केनेथ ले को दोषी ठहराया गया था. केनेथ ले का जुलाई में देहांत हो गया था जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई बंद कर दी गई थी. न्यायाधीश सिम लेक ने स्किलिंग को 24 वर्ष और चार महीने की सज़ा सुनाते हुए कहा कि इस स्तर के अपराध के दोषी व्यक्ति को सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए. स्किलिंग पर आरोप है कि उन्होंने घाटे के सौदे किए और वित्तीय योजनाओं के ज़रिए निवेशकों से कंपनी के कर्ज़ को छुपाए रखा. स्किलिंग ने अदालत में कहा है कि वो निर्दोष हैं. उन्होंने कहा है कि वो इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील दायर करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें एनरॉन के अधिकारी भरेंगे मुआवज़ा14 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना पूर्व एनरॉन चेयरमैन ने कहा, दोषी नहीं09 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना पूर्व एनरॉन चेयरमैन दोषी पाए गए08 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना अमरीकी बाज़ारों में फिर गिरावट24 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना एंडरसन का जुर्म साबित15 जून, 2002 | पहला पन्ना एनरॉन घोटाले में बैंकों पर आरोप06 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||