BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 जुलाई, 2004 को 23:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व एनरॉन चेयरमैन ने कहा, दोषी नहीं
केनेथ ले अदालत जाते हुए
केनेथ ने कहा है कि दोषी एनरॉन के मुख्य वित्तीय अधिकारी का था
अमरीकी ऊर्जा कंपनी एनरॉन के पूर्व चेयरमैन केनेथ ले ने कहा है कि धोखाधड़ी और घपले के 11 मामलों में दोषी नहीं हैं.

उन्होंने इस मामले की सुनवाई तेज़ी से करने की माँग की है ताकि वे अपने आपको निर्दोष साबित कर सकें.

उल्लेखनीय है कि तीन साल पहले इस कंपनी का दिवालिया निकल गया था.

केनेथ ले को गुरुवार को जब ह्यूस्टन की अदालत में पेश किया गया तो उनके हाथों में हथकड़ियाँ थीं.

यदि उन्हें दोषी पाया गया तो उन्हें 175 साल तक जेल में गुज़ारने पड़ सकते हैं और उन पर 57 लाख डॉलर तक का जुर्माना हो सकता है.

अमरीकी न्यायाधीश ने उन्हें पाँच लाख डॉलर की ज़मानत पर छोड़ा है हालांकि अभियोजन पक्ष ने 60 लाख डॉलर की ज़मानत पर छोड़ने की अपील की थी.

त्वरित सुनवाई

केनेथ ले के वकील माइकल रैमसे ने कहा है कि केनेथ ले इस मामले में दोषी नहीं हैं.

रैमसे का कहना था कि मुख्य वित्तीय अधिकारी एंड्र्यू फ़ैस्टोव और एनरॉन के दूसरे बड़े अधिकारियों ने केनेथ ले को बताया नहीं कि 'वे एनरॉन से चोरी कर रहे हैं.'

एक पत्रकार वार्ता ने केनेथ ने कहा, "मैं इस बात का खंडन करता हूँ कि मैं किसी आपराधिक कार्य में लगा हुआ था."

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि इस मामले की त्वरित सुनवाई हो. उनका कहना था कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि यह सुनवाई सितबंर तक शुरु हो सकेगी.

केनेथ ले ने कहा, "जब एनरॉन का दिवालिया निकला तो मुझे लगा कि यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की सुनवाई जितनी जल्दी हो सकती है हो."

घपले

केनेथ ले ने कंपनी का दिवालिया निकलने के बाद पहली बार पिछले महीने अपना मुँह खोला था.

विशालकाय अमरीकी ऊर्जा कंपनी एनरॉन का दिसंबर 2001 में दिवालिया निकलने से व्यवसाय जगत में हलचल मच गई थी और उस समय केनेथ ले ही एनरॉन के चेयरमैन थे.

केनेथ ले के ख़िलाफ़ लगाए जाने वाले आरोपों में धोखाधड़ी और घपले के आरोप शामिल होंगे.

कंपनी के वित्त विभाग ने एक काल्पनिक संकट दिखाया जिसमें बताया गया कि कंपनी पर अरबों डॉलर का क़र्ज़ है.

केनेथ ले ने उस समय कहा था कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

इसके अलावा केनेथ ले ने कंपनी का दिवाला निकलने से बिल्कुल पहले ही क़रीब बीस करोड़ डॉलर के शेयर बेचे थे.

केनेथ ले से यही पूछा जाएगा कि क्या उन्होंने कंपनी में अपनी विशेष हैसियत का लाभ उठाते हुए यह सब किया था जिससे कंपनी के लिए भारी समस्या खड़ी हो गई.

अभियोजन पक्ष के वकील केनेथ ले के ख़िलाफ़ आरोप निर्धारत करने में पिछले दो साल से लगे हुए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>