|
अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय मूल की अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से वापस पृथ्वी के लिए रवाना होंगी. नासा ने एक बयान में कहा है कि अंतरिक्ष यान अटलांटिस मंगलवार को अपनी वापसी की यात्रा प्रारंभ करेगा. इसके पहले अंतरिक्ष यात्रियों ने सोलर पैनल की मरम्मत के लिए चार बार प्रयास किए थे. दरअसल सुनीता को अंतरिक्ष स्टेशन से वापस लाने के लिए अंतरिक्ष यान अटलांटिस ने पिछले सप्ताह कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी लेकिन इस दौरान उसके बाहरी सुरक्षा कवच में दरार आ गई थी. इसके बाद अंतरिक्ष केंद्र के कंप्यूटरों में ख़राबी आ गई थी लेकिन नासा का कहना है कि इसे भी ठीक कर दिया गया है. नासा का कहना है कि इन ख़राबियों को दुरुस्त करने के साथ ही अटलांटिस और सुनीता की सुरक्षित वापसी का रास्ता साफ़ हो गया है. सुनीता का रिकॉर्ड पिछले छह महीने से भी अधिक समय से सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में हैं. अब उनकी जगह क्लेटन एंडरसन केंद्र में रह जाएंगे. सुनीता विलियम्स ने रिकॉर्ड स्थापित किया था और वो अंतरिक्ष में लगातार सबसे लंबे समय तक ठहरने वाली पहली महिला बन गई थीं. सुनीता विलियम्स ने शैनौन ल्युसिड के बनाए 188 दिन और 4 घंटे के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. वैसे सुनीता का यह कोई पहला रिकॉर्ड नहीं है. इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने अंतरिक्ष में 22 घंटे 27 मिनट तक चहलक़दमी कर किसी महिला द्वारा अब तक के सबसे लंबे स्पेस वॉक का रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड अंतरिक्ष यात्री कैथरीन थार्नटन के नाम था. उन्होंने 21 घंटे से अधिक समय तक के स्पेस वॉक का रिकॉर्ड बनाया था. ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष 10 दिसंबर को अंतरिक्ष यान डिस्कवरी से सुनीता और छह अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अटलांटिस की ख़राबी दूर करने की कोशिश15 जून, 2007 | पहला पन्ना डिस्कवरी ने उड़ान भरी10 दिसंबर, 2006 | विज्ञान अंतरिक्ष यान डिस्कवरी की उड़ान टली 08 दिसंबर, 2006 | विज्ञान महिला अंतरिक्ष पर्यटक लौटीं29 सितंबर, 2006 | विज्ञान अटलांटिस लौट आया धरती पर21 सितंबर, 2006 | विज्ञान अटलांटिस का प्रक्षेपण टला27 अगस्त, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||