BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 जून, 2007 को 09:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब पर्यावरण के लिए कपड़े उतारे
साइकिल सवार
इस अभियान का मक़सद लोगों को कार पर निर्भरता कम करने का संदेश देना है
कार पर निर्भरता से पर्यावरण और आम आदमी की सेहत को हो रहे नुक़सान के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए लंदन में लोगों ने नग्न होकर साइकिल चलाई.

साइकिल की नग्न सवारी के इस अभियान में लगभग 700 लोगों ने मध्य लंदन में साइकिल चलाकर कार पर निर्भरता खत्म करने का संदेश दिया.

इन नग्न साइकिल सवारों में से कुछ ने अपने शरीर पर रंग पोत रखा था, कुछ ने टेप चिपकाई थी तो कुछ ने झोला टांगकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

ये लोग लोगों को ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि साइकिल की सवारी के आदमी की सेहत ही नहीं, पर्यावरण को भी काफ़ी लाभ हैं.

 हम अंटार्कटिका में बर्फ़ पिघलने और जलवायु परिवर्तन की आए दिन ख़बरें पढ़ते रहते हैं, लेकिन कोई भी सरकार इस बारे में गंभीरता से कुछ नहीं कर रही है
मार्टिन आयरलैंड, प्रतिभागी

इससे पूर्व शनिवार को पूर्वी ससेक्स के ब्राइटन और होव में 200 नग्न साइकिल सवारों ने अनूठा मार्च किया था.

पिछले चार वर्षों से दुनिया के विभिन्न शहरों में नग्न साइकिल सवारी हुई है और वर्ष 2007 में 60 से अधिक शहर इसमें हिस्सा लेंगे.

साइकिल सवारों ने अपना सफ़र हाइड पार्क से शुरू किया और छह मील का फासला तय करने के बाद यह वेलिंगटन आर्क पर आकर रुका.

भावनाएँ

इस अभियान में हिस्सा ले रहे एक साइकिल सवार मार्टिन ने कहा, "हम अंटार्कटिका में बर्फ़ पिघलने और जलवायु परिवर्तन की ख़बरें आए दिन पढ़ते रहते हैं, लेकिन कोई भी सरकार इस बारे में गंभीरता से कुछ नहीं कर रही है."

उन्होंने कहा, "सरकारों ने चुप्पी साध रखी है. यही वजह है कि लोगों को अपनी भावनाएँ व्यक्त करने के लिए सड़कों पर अपनी साइकिलों के साथ इस तरह उतरना पड़ा है."

इस अभियान के आयोजकों में से एक 45 वर्षीय डंकन ब्लिंकहॉर्न कहते हैं, "यह एक गंभीर मुद्दे पर हल्के-फुल्के तरीके से लोगों को संदेश देने का तरीका है. हम कहना चाहते हैं कि हम सड़कों, शहरों और इस ग्रह को उन कारों से बर्बाद नहीं होने देंगे, जो रोजाना उस हवा में ज़हर घोल रही हैं, जिसमें हम सांस लेते हैं."

इससे जुड़ी ख़बरें
कार बनाने वालों के लिए नए लक्ष्य
07 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
जॉर्ज बुश की नग्न पेंटिंग हटाई गई
09 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना
युद्ध का विरोध ऐसा भी
08 फ़रवरी, 2003 | पहला पन्ना
एक प्रदर्शन यह भी
07 जून, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>