|
चिनवाट की पार्टी दोषी पाई गई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
थाईलैड में एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री टाकसिन चिनवाट की पार्टी के कई सदस्यों को चुनावी क़ानूनों के उल्लंघन का दोषी पाया है. थाई राक थाई पार्टी के दो अधिकारियों को पिछले साल के चुनाव में दो छोटी पार्टियों को रिश्वत देने का दोषी पाया गया है. ये चुनाव बाद में रद्द कर दिए गए थे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि इस फ़ैसले का व्यापक पैमाने पर क्या असर होगा. लेकिन कहा जा रहा है कि इस फ़ैसले के बाद पार्टी को भंग किया जा सकता है और साथ ही टाकसिन चिनवाट के राजीतिक पद पर आने को लेकर पाँच साल तक रोक लग सकती है. करीब 100 अन्य अधिकारियों के भी पद ग्रहण करने पर रोक लग सकती है. सैनिक तैनात पिछले सितंबर में थाईलैड में तख़्ता पल्ट के बाद टाकसिन चिनवाट सत्ता से बाहर हो गए थे. उनपर भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था. इससे पहले अदालत ने कहा था कि थाईलैंड का सबसे पुरानी दल डेमोक्रेटिक पार्टी चुनावी धाँधली की दोषी नहीं हैं. अदालत के फ़ैसले के बाद एहतियातन सैनिकों को चौकस कर दिया गया है. अंतरिम प्रधानमंत्री सूयार्द चुनानोंट ने कहा है कि अगर ज़रूरी हुआ तो वे देश में आपातकाल भी लगा सकते हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि इस फ़ैसले का व्यापक पैमाने पर क्या असर होगा. टाकसिन चिनवाट ने थाई राक थाई पार्टी 1998 में बनाई थी और उसके बाद थाईलैंड की राजनीति में तेज़ी से बदलावा आया. वर्ष 2001 के चुनाव में टाकसिन चिनवाट सत्ता में आए लेकिन फिर उनपर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगने लगे और 18 महीने बाद उन्हें सत्ता से बेदख़ल कर दिया गया है. अभी वे ब्रिटेन में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बैंकॉक में दो और धमाके, कई घायल31 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना नए थाई प्रधानमंत्री ने शपथ ली01 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना सैनिक नेतृत्व को शाही समर्थन की पुष्टि22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना थाईलैंड में तख़्ता पलट, मार्शल लॉ लागू19 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना कार्यशैली के कारण चर्चित रहे हैं चिनावाट19 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||