|
इराक़ में अल क़ायदा प्रमुख की 'हत्या' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी गृह मंत्रालय ने देश में अल क़ायदा के प्रमुख को मार डालने का दावा किया है. इराक़ी गृह मंत्रालय का कहना है कि उन्हें यह ख़बर ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली है. अबू अयूब अल मिसरी को पिछले वर्ष जून में इराक़ में अल क़ायदा का नया नेता घोषित किया गया था. अबू मुसाब अल ज़रकावी के एक हवाई हमले में मारे जाने के बाद मिसरी को नेता बनाया गया था. अबू हमज़ा अल मुहाजिर के नाम से जाने जाने वाले मिसरी ने अफ़ग़ानिस्तान में प्रशिक्षण हासिल किया था और बग़दाद में अल क़ायदा का पहला सेल बनाया था. इराक़ी गृह मंत्रालय का कहना है कि मिस्र के नागरिक अबू अयूब अल मिसरी की मौत दो चरमपंथी गुटों की आपसी लड़ाई में हुई है. इराक़ी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ज़ोर देकर कहा कि वे "100 प्रतिशत पक्के तौर पर कह सकते हैं कि अबू अयूब मिसरी की मौत हो चुकी है." प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल करीम ख़लाफ़ ने कहा, "अल क़ायदा के दो गुटों में झगड़ा हुआ था, उसी में उनकी हत्या कर दी गई. हमारी सेना की इसमें कोई भूमिका नहीं थी." प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि अल मिसरी का शव उनके कब्ज़े में नहीं है. अमरीकी सेना के अधिकारियों ने कहा है कि वे इस दावे की पुष्टि नहीं कर पाए हैं. अमरीकी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल क्रिस गार्वर ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि यह सही होगा, हम जाँच कर रहे हैं, पुष्टि करने से पहले हम पूरी तरह आश्वस्त होना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मिसरी की हत्या की कई अफ़वाहें उड़ी थीं जो निराधार पाई गई थीं. मिसरी के ऊपर अमरीकी सेना ने 50 लाख डॉलर का इनाम रखा था. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में अल क़ायदा का नया प्रमुख 12 जून, 2006 | पहला पन्ना अल क़ायदा नेता ज़रक़ावी मारे गए08 जून, 2006 | पहला पन्ना कई देशों में सक्रिय रहे हैं ज़रक़ावी13 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना 'इराक़ी चुनाव पर लादेन का टेप'27 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना 'ज़रक़ावी के टेप' में जंग का ऐलान23 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना 'ज़रक़ावी का प्रमुख सहयोगी' पकड़ा गया24 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना 'ज़रक़ावी के घायल होने की ख़बर'24 मई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||