|
फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए रविवार को मतदान का पहला चरण शुरू हो गया है. पांडिचेरी में भी चार मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं. फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे इस बार के चुनावों को पिछले कुछ दशकों के दौरान सबसे ज़्यादा अनिश्चितता और कठिन टक्कर वाला चुनाव बताया जा रहा है. फ़्रांस में पहले चरण का मतदान रविवार को हो रहा है और दूसरे चरण का चुनाव छह मई को होना है. भारतीय समयानुसार फ्रांस में मतदान 11.30 बजे शुरू हुआ है जबकि भारत के पांडिचेरी में रविवार को आठ बजे से ही मतदान का काम शुरू हो गया था. कभी फ्रांस के अधिकार में रहे पांडिचेरी में इस बार 5400 फ्रांसिसी नागरिकता प्राप्त लोग चार मतदान केंद्रों पर राष्ट्रपति पद के लिए मतदान कर रहे हैं. इस चुनाव में समाजवादी नेता सीगोलें रॉयाल, मध्यमार्गी फ्रांसुवा बेरू, दक्षिणपंथी नेता जाँ मारी ले-पेन और निकोलस सार्कोज़ी मैदान में हैं. इस बार 12 प्रत्याशी राष्ट्रपति पद के लिए किस्मत आजमा रहे हैं. वोट दो..वोट दो मध्यमार्गी माने जाने वाले फ्रांसुवा बेरू ने लोगों से इस आधार पर वोट माँगा है कि अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो वाम और दक्षिण, दोनों ही धड़ों को साथ लेकर सरकार बनाएंगे ताकि देश की एकता को बढ़ावा मिल सके. वहीं निकोलस सार्कोज़ी ने लोगों से देश में पिछली नीतियों की जगह आर्थिक सुधारों को लागू करने का वादा किया है. समाजवादी नेता सीगोलें रॉयाल ने मतदाताओं से कहा है कि अगर वो सत्ता में आए तो एक ज़्यादा पारदर्शी और ईमानदार समाज की स्थापना के लिए काम करेंगे. माना जा रहा है कि चार प्रत्याशियों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है. जानकार भी जनादेश के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कह पाने में असमर्थ हैं और माना जा रहा है कि इस बार की चुनाव पूर्व स्थितियाँ किसी स्पष्ट स्थिति की ओर संकेत नहीं दे रही हैं. पहले चरण के मतदान के बाद अगर किसी प्रत्याशी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो दो शीर्ष उम्मीदवारों के बीच छह मई को दोबारा चुनाव होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें फ्रांस में 'दासप्रथा स्मरण दिवस'10 मई, 2006 | पहला पन्ना फ्रांस का विवादास्पद रोज़गार क़ानून?04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना फ्रांस के तीस शहरों में कर्फ़्यू10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना पांडिचेरी यानी साइकिल संस्कृति का शहर16 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस भारत-फ्रांस के बीच परमाणु समझौता20 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस फ्रांस में पगड़ी पर पाबंदी का विरोध17 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस फ्रांस ने सिखों को भरोसा दिलाया13 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||