|
ख़ूबसूरती के लिए क़र्ज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
घर खरीदने के लिए या पढ़ाई करने के लिए बैंकों से ऋण की बात तो सब जानते हैं लेकिन ऐसा शायद ही किसी ने सुना हो कि आप अपनी ख़ूबसूरती बनाए रखने या फिर ज़्यादा ख़ूबसूरत नज़र आने के लिए भी बैंक से क़र्ज़ ले सकते हैं. लेबनान में एक बैंक अब कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए ऋण दे रहा है यानी यह एक तरह से सुंदरता के लिए क़र्ज है. जी हां कॉस्मेटिक सर्जरी यानी सुंदरता बढ़ाने के लिए की जाने वाली सर्जरी. नाक, कान, त्वचा की सर्जरी ताकि सामान्य महिला या पुरुष सुंदर दिख सकें. लेबनान के फर्स्ट नेशनल बैंक ने अपनी वेबसाइट में 'प्लास्टिक सर्जरी ऋण' के बारे में लिखा है कि ''यह रास्ता है अपनी ज़िंदगी को अपनी इच्छा से जीने का." बैंक के मार्केटिंग मैनेजर जार्ज नासर कहते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में तेज़ी से ऋण की मांग बढ़ी है यानी लोगों को क़र्ज़ लेकर भी सुंदर दिखने का रास्ता अच्छा लगा है. बैंक के अनुसार 64 साल से कम आयु का कोई नौकरीपेशा व्यक्ति दो साल के लिए एक हज़ार से पांच हज़ार डॉलर का ऋण ले सकता है. समाचार एजेंसी रायटर्स को दिए इंटरव्यू में जॉर्ज कहते हैं, "इससे नए मौके खुल सकते हैं. नई संभावनाएं पैदा हो सकती हैं." बैंक का कहना है कि जब से ये सेवा शुरु की गई है उन्हें प्रतिदिन दो सौ से अधिक फोन आ रहे हैं. यह सेवा अप्रैल 2007 में ही शुरु हुई है जिसके बारे में टीवी और अख़बारों में विज्ञापनों के ज़रिए ख़ासा प्रचार किया जा रहा है. जार्ज कहते हैं, "लेबनान के लोग चाहते हैं कि वो सुंदर दिखें. कई लोगों के लिए यह ऋण जीवनरेखा हो सकती है." स्थानीय मीडिया का कहना है कि इसराइल के साथ पिछले दिनों हुए युद्ध और अगले युद्ध की आशंकाओं के बावजूद देश में प्लास्टिक सर्जरी की मांग घटी नहीं है बल्कि साल 2006 के मुक़ाबले 20 प्रतिशत बढ़ी है. लेबनान के डेली स्टार अख़बार ने इस उद्योग से जुड़े डॉक्टर नबील सदर का हवाला देते हुए कहा है कि चूंकि लोग अब घरों से बाहर नहीं निकलते हैं तो दिन भर घर में बैठकर दर्पण में चेहरा देखते हैं और बस यहीं से और सुंदर होने की चाह पैदा होती है. लेबनान में सबसे अधिक नाक का आपरेशन करवाया जाता है जिसके बाद मोटापा कम करने और स्तन बढ़ाने के लिए किए जाने वाले आपरेशन काफ़ी लोकप्रिय है. | इससे जुड़ी ख़बरें कैसे बनी डॉक्यूमेंट्री04 फ़रवरी, 2003 | पहला पन्ना सूर्य की किरणों से सर्जरी31 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना चीन में 'मिस प्लास्टिक सर्जरी' प्रतियोगिता05 अगस्त, 2004 | पत्रिका कुत्तों की प्लास्टिक सर्जरी18 अगस्त, 2004 | विज्ञान मध्यकाल में भी जटिल सर्जरी संभव थी06 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान ईरानी मर्दों में बढ़ा प्लास्टिक सर्जरी का चलन02 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||