|
नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की सालाना बैठक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ का कहना है कि आने वाले दिनों में चीन में शहरों और गांवों के बीच असमानता को दूर करने के लिए अधिक से अधिक धन खर्च किया जाएगा. देश की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए जियाबाओ ने कहा कि देश के शहरों और गांवों के बीच दूरी बढ़ी है जिसे कम करना जरुरी है. उन्होंने बढ़ते प्रदूषण पर भी चिंता जताई और कहा कि ऐसे कदम उठाए जाएंगे जिससे अधिक ऊर्जा इस्तेमाल न की जाए और प्रदूषण कम से कम किया जा सके. इस बैठक में क़रीब तीन हज़ार प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. यह बैठक दो हफ्ते तक चलेगी. बीबीसी के बीजिंग संवाददाता का कहना है कि चीन की संसद की शक्तियां सांकेतिक हैं लेकिन यह नीतिगत मामलों में एक सलाहकार जैसी भूमिका निभाता है. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की बैठक हर साल होती है जिसमें सरकार की नीतियों की पुष्टि की जाती है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि चीन की सरकार ने पिछले कुछ समय में तेज़ आर्थिक प्रगति की बजाय पर्यावरण और अन्य बातों का ध्यान रखते हुए विकास की नीति पर ज़ोर देना शुरु किया है और प्रधानमंत्री के भाषण में भी इसका ज़िक्र है. ऐसी उम्मीद की जा रही है इस बैठक में ऐसा क़ानून लाया जा सकता है जिसके तहत पहली बार निजी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन की दो खदानों में विस्फोट26 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना रूस, चीन ने अमरीकी प्रस्ताव वीटो किया13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना चीन ने उपग्रह गिराने की बात मानी23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'चीन प्रदूषण रोकने में विफल रहा'28 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना चीन की सैन्य नीति पर चेनी की चिंता23 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना चीन ने की सैन्य खर्च में बढ़ोत्तरी04 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||