|
'इसराइल ने संभवत समझौता तोड़ा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने कहा है कि हो सकता है पिछले साल लेबनान के रिहायशी इलाक़े में क्लस्टर बमों का प्रयोग करके इसराइल ने हथियार समझौते का उल्लंघन किया हो. हालांकि अमरीका ने यह नहीं बताया है कि यदि हथियार समझौते का उल्लंघन साबित हुआ तो इसके क्या परिणाम होंगे और क्या इसके लिए इसराइल के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाए जाएँगे. आरोप है कि पिछले साल जुलाई में हिज़्बुल्ला लड़ाकों पर हमला करते हुए इसराइल ने लेबनान के कई रिहायशी इलाक़ों में क्लस्टर बम गिराए थे. अमरीका उस समझौते के भी विवरण नहीं दे रहा है जो उसके और इसराइल के बीच हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि अमरीका के हथियार निर्यात क़ानून के तहत अमरीका में बने क्लस्टर बमों का प्रयोग रिहायशी इलाक़ों में करना प्रतिबंधित है. अंतिम फ़ैसला नहीं संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इसराइल ने दक्षिणी लेबानान में आबादी वाले इलाक़ों में जो क्लस्टर बम गिराए उससे बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए.
अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता श्याँ मैककोर्मैक ने कहा है कि आरंभिक जाँच से पता चला है संभव है कि इसराइल ने हथियार समझौते का उल्लंघन किया हो. लेकिन उनका कहना है कि यह अंतिम फ़ैसला नहीं है. अमरीकी क़ानूनों के तहत इस आरंभिक जाँच के नतीजों को अब संसद भेज दिया जाएगा. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के पास ऐसे कोई अधिकार नहीं है कि वे इसराइल पर प्रतिबंध लगा सकें. उल्लेखनीय है कि इसराइल को अमरीका हर साल तीन अरब डॉलर की मदद मुहैया करवाता है. अभी तक बुश प्रशासन ने संभावित कार्रवाई के बारे में कुछ नहीं कहा है. लेकिन बीबीसी संवाददाता जोनाथन बील का कहना है कि इस बात की संभावना कम ही है कि इसराइल को अमरीका कोई सज़ा दे क्योंकि हिज़्बुल्ला पर इसराइल के हमले का अमरीका समर्थन करता है. उधर इसराइल ने किसी समझौते के उल्लंघन के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि वह जाँच में पूरा सहयोग दे रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें युद्धविराम की ज़मीनी सच्चाई14 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना युद्धविराम प्रस्ताव मंज़ूर पर लड़ाई जारी13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र में युद्ध विराम प्रस्ताव पारित11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में भीषण ज़मीनी लड़ाई10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में हिज़बुल्ला और इसराइल के बीच संघर्ष तेज़23 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला के ख़िलाफ़ इसराइली रणनीति09 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना क्या है हिज़्बुल्ला संगठन?16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||