|
युद्धविराम प्रस्ताव मंज़ूर पर लड़ाई जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली कैबिनेट ने लेबनान के साथ युद्धविराम के संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. लेबनानी संसद इसे पहले ही मंज़ूर कर चुकी है. कई घंटों तक चली बैठक के बाद इसराइली कैबिनेट ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पारित प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाई. कैबिनेट की बैठक के दौरान 24 मंत्रियों ने प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट के साथ प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि एक मंत्री शॉल मोफ़ाज़ ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. किसी भी मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के विरोध में मतदान नहीं किया. कैबिनेट की मंज़ूरी के बाद सोमवार से युद्धविराम लागू होने का रास्ता साफ़ हो गया है. लेकिन बीबीसी संवाददाता जेम्स रेनॉल्ड्स का कहना है कि युद्धविराम लागू होने का मतलब ये नहीं कि इसराइली सैनिक दक्षिणी लेबनान से तुरंत हट जाएँगे. इसराइल ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक लेबनान में संयुक्त राष्ट्र सेना की तैनाती नहीं हो जाती, उसकी सेना वहाँ जमी रहेगी. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लेबनान में संयुक्त राष्ट्र सेना की तैनाती में हफ़्तों लग सकते हैं. हमले संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान पहले ही कह चुके हैं कि सोमवार सुबह से युद्धविराम लागू हो जाएगा. लेकिन इस बीच दक्षिणी लेबनान पर इसराइल का हमला जारी है.
कैबिनेट की बैठक के दौरान ही इसराइल ने राजधानी बेरूत पर ज़बरदस्त बमबारी की है. कुछ मिनटों के अंतराल पर बेरूत में कई बड़े धमाके सुने गए. अभी भी 30 हज़ार से ज़्यादा इसराइली सैनिक हिज़्बुल्ला लड़ाकों के साथ संघर्ष कर रहे हैं. हिज़्बुल्ला ने भी उत्तरी इसराइल पर कई रॉकेट दाग़े हैं. ताज़ा हमले में दोनों ओर के कई लोगों के मारे जाने की ख़बर है. एक बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि लेबनान का टायर शहर में तो हमले लगातार बढ़े हैं और हमलों के दौरान यह शहर सबसे ज़्यादा हिंसा का गवाह रहा है. इसराइली जेट रविवार तड़के से ही टायर के आसपास के गाँवों पर भारी बमबारी कर रहे हैं. हमले में कई पेट्रोल पंपों को निशाना बनाया गया है. हमले में टायर के पूर्व में स्थित एक गाँव में एक चार मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई. इस हमले में एक महिला और उनके तीन बच्चे मारे गए. हिज़्बुल्ला ने भी उत्तरी इसराइल पर अपना रॉकेट हमला जारी रखा है. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र में युद्ध विराम प्रस्ताव पारित11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 12 नागरिकों की मौत11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में संघर्ष विराम पर प्रस्ताव संभव10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में भीषण ज़मीनी लड़ाई10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना का शहर पर क़ब्ज़ा09 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान से जुड़े मसौदे पर संयुक्त राष्ट्र में बहस07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में '40 लोगों की मौत'07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला ने किया सबसे भीषण हमला06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||