|
ओलमर्ट ने भी कहा, राष्ट्रपति पद छोड़ें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट ने राष्ट्रपति मोशे कत्साव का आहवान किया है कि अपने ऊपर लगे बलात्कार और सत्ता के दुरुपयोग जैसे आरोपों के देखते हुए ख़ुद ही इस्तीफ़ा दे दें. एहूद ओलमर्ट ने उत्तरी शहर हरज़ीलियाह में कहा कि राष्ट्रपति मोशे कत्साव को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. ओलमर्ट ने कहा, "ऐसा हालात में मेरे दिमाग़ में कोई शक नहीं है कि राष्ट्रपति अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाना जारी नहीं रख सकते इसलिए उन्हें राष्ट्रपति का निवास छोड़ देना चाहिए." ओलमर्ट ने यह अनुरोध राष्ट्रपति के उस बयान के बाद किया है जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का ज़ोरदार खंडन किया था. कत्साव ने यह भी कहा था कि अगर उनके ख़िलाफ़ आरोप औपचारिक रूप से तय कर दिए जाएँ तो वे अपने पद से हट जाएंगे. कत्साव ने बुधवार को बुलाए एक पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों से अपना नाम साफ़ कराने के लिए यथाशक्ति लड़ेंगे चाहे उन्हें "विश्व युद्ध के पैमाने पर लड़ाई" क्यों नहीं करनी पड़े. मोशे कत्साव ने संसद के स्पीकर से अस्थाई छुट्टियाँ देने की माँग की है ताकि वह अपने ऊपर लगे आरोपों का सामना कर सकें. राष्ट्रपति मोशे कत्साव पर अभी औपचारिक रूप से आरोप निर्धारित नहीं किए गए हैं लेकिन उन पर अनेक मंत्रियों और सांसदों की तरफ़ से इस्तीफ़ा देने के लिए दबाव पड़ रहा है. राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ कोई आरोप तभी लगाए जा सकते हैं जब उनके वकीलों और अभियोजकों के बीच एक सुनवाई बैठक हो जाए और इस तरह की सुनवाई बैठक आयोजित करने में कई सप्ताह का समय लग सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली राष्ट्रपति भारी दबाव में24 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इसराइली राष्ट्रपति पर बलात्कार के आरोप23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'इसराइली राष्ट्रपति खुद पद छोड़ें'29 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना शुरुआती सत्र में नहीं जाएँगे कात्साव 16 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'कात्साव के ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत' 15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||