|
इसराइली राष्ट्रपति पर बलात्कार के आरोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के न्याय मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रपति मोशे कत्साव पर बलात्कार और सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए जाएंगे. संवाददाताओं का कहना है कि इसके लिए एक सुनवाई आयोजित की जाएगी जिसके बाद ही कोई अंतिम फ़ैसला किया जाएगा. इस सुनवाई में मोशे कत्साव को भी अपनी बात रखने का मौक़ा दिया जाएगा. इसराइल में राष्ट्रपति मोशे कत्साव की स्थिति प्रतीकात्मक महत्व की ही है. उन्होंने कोई भी ग़लत काम करने के आरोपों से इनकार किया है. विभिन्न महिलाओ कर्मचारियों ने मोशे कत्साव पर बलात्कार यौन दुराचार के आरोप लगाए हैं. इस बारे में राष्ट्रपति मोशे कत्सव और उनके दफ़्तर की तरफ़ से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है. इसराइल में राष्ट्रपति को क़ानूनी संरक्षण हासिल है लेकिन उनके दफ़्तर से बाहर होने के बाद उन पर मुक़दमा चलाया जा सकता है. मोशे कत्साव का सात साल का मौजूदा कार्यकाल साल 2007 के आख़िर में समाप्त होने वाला है लेकिन उनके वकीलों ने इससे पहले संकेत दिया है कि अगर उनके ख़िलाफ़ आरोप दाख़िल किए जाते हैं तो वे इस्तीफ़ा भी दे सकते हैं. इसराइल की एटॉर्नी जनरल मेनाशेम माज़ूज़ के कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी करके कहा है कि उन्होंने मोशे कत्साव के ख़िलाफ़ बलात्कार, कर्मचारियों को परेशान करना, सत्ता का दुरुपयोग और न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुँचाने और अन्य अपराधों के आरोप साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इसराइली राष्ट्रपति खुद पद छोड़ें'29 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना शुरुआती सत्र में नहीं जाएँगे कात्साव 16 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'कात्साव के ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत' 15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||