|
बुश करेंगे नई इराक़ नीति की घोषणा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डेमोक्रैटिक पार्टी के बढ़ते विरोध के बीच जॉर्ज बुश इराक़ में भविष्य की अमरीकी रणनीति का खुलासा करने वाले हैं. डेमोक्रैट और सैनिक भेजने के ख़िलाफ़ हैं. बुश प्रशासन के आला अधिकारी इस बात की संभावना जता चुके हैं कि राष्ट्रपति नई इराक़ नीति के तहत वहाँ लगभग 20 हज़ार और सैनिक भेजने की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन अमरीकी संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल कर चुकी डेमोक्रैटिक पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो इराक़ में 'लड़ाई तेज़ करने की किसी भी योजना' का विरोध करेगी. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष और वरिष्ठ डेमोक्रैटिक नेता नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि इराक़ में सैनिक बढ़ाने के किसी भी फ़ैसले पर संसद में मतविभाजन कराया जाएगा. राष्ट्रपति बुश भारतीय समय के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग सात बजे इराक़ में नई रणनीति की घोषणा करेंगे. केनेडी की चेतावनी डेमोक्रैटिक पार्टी के वरिष्ठ सीनेटर एडवार्ड केनेडी का कहना है कि सैनिकों की संख्या बढ़ाना 'भारी भूल' होगी. इससे पहले रीड और पेलोसी ने बुश को लिखे पत्र में कहा था कि इराक़ में और सैनिक भेजने से सेना में तनाव बढ़ेगा और इससे कोई रणनीतिक लाभ भी नहीं मिलने वाला है. और सैनिक भेजने के बजाए इन नेताओं ने राष्ट्रपति बुश से इराक़ में अभी तैनात अमरीकी सैनिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस बुलाने की माँग की है. इस बीच डेमोक्रैटिक पार्टी ने संसद में बहुमत हासिल करने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा पहला विधेयक पारित कराने में सफलता हासिल की है. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम की फाँसी के तरीक़े से चिंतित बुश05 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री पद छोड़ना चाहता हूँ: मलिकी03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम की फाँसी टलते-टलते बची थी02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में सैनिक बढ़ाने की घोषणा करेंगे बुश02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फाँसी के दौरान मौजूद एक गार्ड गिरफ़्तार03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||