BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 दिसंबर, 2006 को 14:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका की सशर्त मदद को तैयार ईरान
मोत्तकी
मोत्तकी चाहते हैं कि इराक़ से विदेशी सैनिक हटें
ईरान के विदेश मंत्री मनुचेहर मोत्तकी ने कहा है कि उनका देश इराक़ से अपनी सेना हटाने में अमरीका की मदद करने को तैयार है लेकिन कुछ शर्तों के साथ.

उन्होंने कहा कि इराक़ समस्या के समाधान के लिए अहम ये है कि विदेशी सैनिक वहाँ से हट जाएँ.

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि अमरीका अपने व्यवहार में बदलाव लाए, तो ईरान उसे इराक़ से बाहर निकलने में मदद देने को तैयार है.

मोत्तकी ने ये नहीं बताया कि वो अमरीकी व्यवहार में किस तरह के बदलाव की उम्मीद करते हैं.

हालाँकि माना जाता है कि ईरान बातचीत से पहले अपने परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने की शर्त हटाए जाने का इच्छुक है.

इसी के साथ ईरान यह भी चाहता है कि इराक़ से अपने सैनिक निकालने के लिए अमरीका एक निश्चित कार्यक्रम तय करे.

रिपोर्ट का स्वागत

इस बीच, पूर्व राष्ट्रपति हाशमी रफ़संजानी ने इराक़ स्टडी ग्रुप की रिपोर्ट का स्वागत करते हुए उसे इराक़ संकट के समाधान की दिशा में एक गंभीर प्रयास बताया है.

रफ़संजानी ने कहा कि रिपोर्ट में इस बात को स्वीकार किया गया है कि इराक़ संकट का कोई सैनिक समाधान नहीं है, सिर्फ़ इसका राजनीतिक हल ही हो सकता है.

पूर्व राष्ट्रपति के अनुसार पश्चिमी देशों के लिए ग़ौर करने वाली बात ये होगी कि ईरान इराक़ में सहायता की क्या क़ीमत मांगता है.

अमरीका को भी डर है कि सहायता के बदले ईरान परमाणु मसले पर रियायतों की माँग कर सकता है.

हालाँकि, अमरीकी विदेश मंत्रि कोंडोलीज़ा राइस ने स्पष्ट किया है कि ईरान और सीरिया को अपने हित में अमरीका की सहायता करनी चाहिए, और उन्हें इराक़ को अस्थिर करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए किसी मुआवज़े की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
बुश ने कहा कि इराक़ नीति बदलेगी
07 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
'अमरीका इराक़ में नहीं जीत रहा'
05 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
बग़दाद में हमले, 30 लोगों की मौत
05 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>