|
बग़दाद में हमले, 30 लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अधिकारियों ने कहा है कि राजधानी बग़दाद में हुए बम धमाकों और गोलीबारी में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं. उत्तरी बग़दाद में कुछ बंदूकधारियों ने एक बस पर हमला किया जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए. बस में एक शिया संस्था के कुछ कर्मचारी सवार थे. ये संस्था धार्मिक स्थलों और मस्जिदों की देखरेख करती है. बंदूकधारियों ने पहले कार बम रखा और फिर बस पर गोलियों की बौछार कर दी. इसके कुछ देर बाद ही एक दक्षिण-पश्चिमी ज़िले में एक पेट्रोल स्टेशन के पास धमाका हुआ जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और करीब 25 लोग घायल हो गए. इस बीच अमरीकी सेना ने कहा है कि सोमवार को बग़दाद में एक सैनिक की मौत हो गई. पिछले कई महीनों से इराक़ में जातीय हिंसा में काफ़ी तेज़ी आई है. सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने बीबीसी से बातचीत में कहा था कि इराक़ में स्थिति गृह युद्ध से भी बदतर है. इराक़ी सरकार ने कोफ़ी अन्नान के इस बयान को खारिज करते हुए कहा है कि सद्दाम हुसैन के शासन में ज़िंदगी कहीं बदतर थी. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ी ख़ुद समस्या का हल ढूँढें: शिया नेता04 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ की स्थिति गृहयुद्ध से ख़तरनाक'04 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'काम पूरा होने तक इराक़ में रहेगी सेना'30 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी मीडिया और बुश प्रशासन में ठनी29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'शांति तभी जब अमरीका बाहर निकले'28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||